उदयपुर, धानमण्डी थाना पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी के खिलाफ जेवरात बनाने के लिए दिया गया सोना हडपने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खांजीपीर बीडा निवासी इस्माईल पुत्र हैसैन खां ने छबीला भैरू मार्ग सिंधी बाजार स्थित मधुरम ज्वलर्स के प्रोपराईटर रमेश सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। कि 21 जुलाई 11 को आरोपी को जेवर बनाने के लिए 41.358 ग्राम पुराना सोना एवं ५० हजार रूपये दिये थे।इस पर आरोपी ने सोने की चूडियॉ, चेन, बनाने का आश्वासन दिया। 7 नवंबर को दुकान आरोपी से दुकान पर संपर्क किया तो जल्द ही देने को कहा। लेकिन अब तक आरोपी ने न जेवर बनाये न सोना वापस लोटाया। पुलिस ने प्रकरणदर्ज कर जांच शुरू की।