उदयपुर,दीपावली को देखते हुए शर्राफा एसोसिएशन द्वारा शुद्ध सोने एवं चांदी के सिक्कों का निर्माण किया जारहा है। सिक्कों की शुद्धता के प्रमाण के साथ एसोसिएशन अपने नाम का प्रमाण साथ में देगी।
सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष इन्द्रसिंह मेहता ने बताया कि इस दीपावली पर सोने एवं चांदी के पूजन के सिक्के पूर्ण शुद्धता के साथ निर्माण कराये जा रहे है। जिसमें चांदी के 5, 10, 20, 50 एवं 100 ग्राम के सिक्के एवं सोने के 1, 2, 5, 10 के सिक्के पूर्ण शुद्धता के साथ उपलब्ध रहेगे। उक्त सिक्को पर श्री सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर का नाम सत्यापन के रूप में रजिस्टर्ड नम्बर के साथ रहेगा। साथ ही ज्ञात हो कि उदयपुर सर्राफा व्यवसाय में पहली बार ग्राहको के हित को ध्यान में रखते हुए यह सिक्का निर्माण की योजना बनाई गई है।
उपाध्यक्ष संजय भोपावत ने बताया कि उक्त सोने एवं चांदी के सिक्के पूर्ण शुद्धता के साथ बनाये जा रहे है एवं जिसका विपणन पूरे उदयपुर जिले मे होगा। जिससे हर व्यक्ति को शुद्ध सिक्के उपलब्ध होगा। एसोसिएशन ने ग्राहको से अनुरोध किया है कि श्री सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर से सत्यापित सोने एवं चांदी के शुद्ध सिक्के एसोसिएशन की छाप देखकर ही खरीदें। उक्त सिक्के ग्राहकोे के लिए सभी ज्वेलरी दुकानो पर उपलब्ध रहेेगे।
महामंत्री जयंती नैनावटी ने बताया श्री सर्राफा एसोसिएशन उदयपुर द्वारा ग्राहकों एवं व्यापारियों के बीच समस्या निवारण हेतु हेल्पलाईन बनाई गई है जिसके नम्बर 9772825555 है। सभी ग्राहकों से निवेदन है कि किसी भी मतभेद पर आप इस नम्बर का उपयोग कर अपनी समस्या का निवारण कर सकते है।
महामंत्री विनोद लोढा ने बताया कि शुद्ध सोने एवं चांदी के सिक्को के निर्माण की जानकारी सभी 550 सदस्यों को सर्कुलर द्वारा दे दी गई है एवं अधिकांश सदस्यों ने इस व्यवस्था पर हर्ष व्यक्त किया गया।