मेवाड हास्पीटल द्वारा गोगुन्दा मे लगा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविरः 345 मरीजो का हुआ उपचार

Date:

DSC_6211DSC_6216उदयपुर – मेवाड हास्पीटल उदयपुर द्वारा महाराणा प्रताप की राजतिलक स्थली गोगुन्दा में आज विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मेवाड हास्पीटल के उदघाटन के बाद ग्रामीण अंचल के लोगो का लाभान्वित करने एवं उच्चस्तरीय जॉच एवं उपचार के उददेश्य को लेकर प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। मेवाड हास्पीटल के संस्थापक डॉ. मनीष छापरवाल ने बताया कि शिविर में जनरल मेडिसन, न्यूरोसर्जन, यूरोलोजी, गायनिक, आर्थोपेडिक, फिजियोथेरेपिस्ट आदि ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में ब्लड शुगर एवं अन्य जॉचे निशुल्क करते हुए दवाईयो का वितरण किया गया। इस अवसर पर मौसमी बिमारियों की जॉच करते हुए उपचार किया गया। शिविर का उदघाटन देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष लाल सिह झाला ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख मधु मेहता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में क्रयविक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष हरिसिह झाला, गोगुन्दा प्रधान तुलसी मेघवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मांगीलाल चौधरी, सत्येन्द्र सिह राणावत, बेदला उपसरपंच विनोद वांवला, रामेश्वर चौधरी, महिपाल सिह झाला, प्रवक्ता हेमंत श्रीमाली, रामचन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे। उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष झाला ने कहा कि आज के आर्थिक युग में किसी निजी अस्पताल द्वारा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में जनसाधारण को चिकित्सा के उच्च उपचार से लाभान्वित करने का प्रयास सराहनीय है। उन्होने मेवाड हास्पीटल एवं उनके संचालक का गोेगुन्दा में शिविर आयोजन हेतु आभार जताया। जिला प्रमुख मेहता ने कहा कि मेवाड हास्पीटल की उदयपुर में तो ख्याति है ही, उन्होने अब ग्रामीण अंचल में सेवा करने का जो निश्चय दिखाया है उसके लिये मेवाड हास्पीटल बधाई का पात्र है। शिविर में डॉ. विशाल कासंलीवाल, ग्रुप मेनेजर जगत मेहता, डॉ. दीपक, डॉ. शिखा, डॉ. प्रियंका, डॉ. राजेश खोईवाल एवं एम्स नई दिल्ली के न्यूरोसर्जन डॉ. अजित सिह ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर 345 मरीजो का उपचार किया गया तथा लगभग 150 लोगो को उपचार हेतु परामर्श दिया गया। मेवाड हास्पीटल के संचालक डॉ. छापरवाल ने बताया कि आगामी दिनो में मावली एवं जिले के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिमाह शिविर आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगो का उच्च स्तरीय उपचार निशुल्क उपलब्ध करवाया जायेगा।

 

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Lucky Creek Gambling establishment Is it Legit and you can Secure?

ArticlesLucky Creek Casino AppIs actually Lucky Creek Casino legitimate? I've...

Finest fifty: Miley Cyrus Naked Pussy & Boobs Pictures 2025

I question if it’s the brand new reasoning behind...

Kasyno Online Paypal 2024

Jesteś zobligowany wszystko szczegółowo zweryfikować, żeby czegoś ważnego nie...

Jak wyselekcjonować kasyno przez internet Poradnik po kasynie

ContentNa czym polega złudzenie przy kasynieWykorzystaj do kupienia bonusy...