उदयपुर में हर्षोल्लास से मना गणतंत्रा दिवस समारोह,प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने किया ध्वजारोहण

Date:

26-01-13-1उदयपुर, 26 जनवरी/ गणतंत्रा दिवस का मुख्य समारोह उदयपुर के महाराणा भूपाल मैदान पर हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। यहां जिला प्रभारी,पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास तथा जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तथा अन्य कई सामाजिक संगठन व् शेक्षणिक संस्थाओं में विहिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ध्वजा रोहण किया गया

26-01-13-2श्री मालविया ने परेड का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने उल्लेखनीय सेवाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल करने के लिए 55 जनों को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर जिला स्तर पर सम्मानित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर बी.आर.भाटी ने राज्यपाल का राज्य की जनता के नाम संदेश का पठन किया।

इस मौके पर परेड कमाण्डर आरआई उदयसिंह चूण्डावत एवं सेकण्ड कमाण्डर गोपाल सिंह के नेतृत्व में आयोजित मार्च पास्ट में पुलिस पुरूष का उपनिरीक्षक गिरीराज महिला टुकड़ी का उपनिरीक्षक दीक्षा चौहान, होगमार्ड पुरुष का हिम्मत सिंह राठौड़, महिला का श्रीमती हंसा शर्मा, सीनियर डिवीजन एनसीसी आर्मी बॉय्ज का नेतृत्व सज्जन सिंह, नेवल बॉय्ज का दिलीप सिंह एयरविंग बॉय्ज का शेर सिंह आर्मी गर्ल्स का सुश्री प्रिया, जुनियर डिवीजन एनसीसी मेें आर्मी बॉय्ज का त्रिलोक दवे, नेवल बॉय्ज का सुर्यभान सिंह, एयर विंग बॉय्ज का ऋषिराज, आर्मी गर्ल्स का सुश्री पल्लवी, गाइड गर्ल्स की सुश्री छवी, स्काउट बॉय्ज का नेतृत्व हर्षवर्धन ने किया। पुलिस बैण्ड का नेतृत्व मास्टर कन्हैयालाल व जेल बैण्ड का नेतृत्व मास्टर मगन सिंह ने किया। समारोह का सफल एवं प्रभावी संयोजन का दायित्व श्रीमती पार्वती कोटिया, राजेन्द्र सैन एवं जितेन्द्र भट्ट ने संयुक्त रूप से निभाया।

26-01-13-4समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक के अधीन विद्यालयों के विद्यार्थियों तथा मूक बधिर विद्यालय के छात्रा-छात्राओं ने आकर्षक व्यायाम प्रदर्शन किया। विलियम डिसूजा के नेतृत्व में शतरंज के मोहरों के प्रतीक बनाकर भारतीयम् की शानदार प्रस्तुति को सभी ने करतल ध्वनि से सराहा।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी की छात्राओं के विभिन्न राजस्थानी लोक धुनों पर आधारित सामूहिक नृत्य ने कार्यक्रम को रोचकता प्रदान की ।

समारोह में केन्द्र एवं राजस्थान सरकार की विकास परक एवं कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियों के प्रदर्शन ने फ्लेगशिप योजनाओं सहित कुरीतियां मिटाने, साक्षरता, तकनीकी विकास आदि का मिला-जुला स्वरूप देखने को मिला। समारोह में जिला साक्षरता, पंचायत समिति बड़गॉव व गिर्वा, नगर विकास प्रन्यास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, पशुपालन एवं सर्व शिक्षा अभियान की ओर से झांकियों के आकर्षक प्रदर्शन को दर्शकों ने खूब सराहा। झांकियों में पंचायत समिति गिर्वा प्रथम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य द्वितीय तथा सर्व शिक्षा अभियान की झांकी तृतीय रही। इन्हें मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सीनियर डिवीजन एनसीसी आर्मी गर्ल्स को प्रथम बॉय्ज को द्वितीय तथा नेवल बॉय्ज को तृतीय स्थान के लिए सम्मानित किया गया।

26-01-13-3समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, सांसद रघुवीर सिंह मीणा,नगर परिषद् सभापति रजनी डांगी, पूर्व उप प्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, संभागीय आयुक्त डॉ.सुबोध अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक टी.सी.डामोर,जिला कलक्टर विकास एस.भाले, पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, आबकारी आयुक्त दिनेश कुमार, आरएसएमएम के प्रबन्ध निदेशक अजिताभ शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मोहम्मद यासीन पठान, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्रीमती प्रज्ञा केवलरमानी, सहित सेना, एनसीसी, प्रशासनिक एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, पार्षद एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

 

शहर की अन्य शेक्षणिक संस्थाओं में भी गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया – राजस्थान महिला विद्यालय संस्था में मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष डॉ.ऐ बी फाटक ने ध्वज रोहण किया व् संस्था की छात्रों द्वारा देश भक्ति की रंग रंग प्रस्त्तुती दी गयी ।अम्बाव्गड़ स्थित द सिमिन रिपब्लिक सेकंडरी स्कूल में प्रधानाचार्य शेख नासीर हुसैन ने दवाजा रोहण किया । रा.उ.प्र.विद्यालय तुलसीदास जी की सराय में प्रधानाध्यापक नरेन्द्र कुमार जैन के द्वारा किया गया ।रा.उ.प्र.वि.सालेरा कलां में भगवान् सिंह ने ध्वजा रोहण किया ।आकाश दीप स्टडी होम अम्बामाता में संस्थापक हीरालाल सोनी ने ध्वजा रोहण किया ।रा.विशिष्ठ प्राथमिक विद्यालय में संजय पगारिया द्वारा ध्वजा रोहण किया गया ।करना वती शिक्षा मंदिर में संचालिका शुशीला कुवर भाटी ने ध्वजा रोहण किया और छात्रों ने शरीक व्यायाम व् आकर्षक प्रस्तुति दी गयी । बालाजी आफ नर्सिंग कोलेज में भी गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया ।

राजस्थान महिला परिषद् में मुख्य अतिथि संस्थान अध्यक्ष चन्द्रकांता ने झंडा रोहण की रस्म अदा की। स्टेट बेंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर के अंचल कार्यालय पटेल सर्कल पर भी गणतंत्र दीवार हर्षोल्लास से मनाया गया व् प्रमुख बलविंदर कुमार ने ध्वजा रोहण किया हिरन मगरी व्यापार संघ ने से. ४ के चोराहे पर ध्वजा रोहण किया गया । अखिल भारतीय मजदूर संघ तथा श्री राम बजरंग सेना द्वारा भी गणतंत्र दिवस मनाया गया ।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Unlock the planet of dating possibilities with foreign women

Unlock the planet of dating possibilities with foreign womenIf...

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...