सराडा में आयोजित होगा जागरूकता कार्यक्रम
उदयपुर ,विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर 12 जून को सराडा पंचायत समिति के करो$िडया ग्राम में गायत्री सेवा संस्थान द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
संस्थान के शैलेन्द्र पण्ड्या ने बताया कि संस्थान द्वारा ’’बालश्रम मुक्त समाज हेतु संयुक्त प्रयास‘‘ की थीम पर कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें संस्थान के कला जत्था समूह, बाल अधिकार विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बालश्रम रोकने के प्रति जनजाति परिवारों को जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम में संस्थान प्रतिनिधियों के साथ यूनिसेफ के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में जनजाति क्षेत्र के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
Date: