आप मुझे ताकत दो, मैं कांग्रेस व भाजपा की जमीं खिसका दूंगा: किरोडी

Date:

धरियावद, दौसा सांसद डॉ. किरोडीलाल मीणा ने कहा कि आदिवासियों के अधिकार एवं उनके हक के लिए सडको पर उतरना पडेगा। मैं उतरने के लिए तैयार हू आप मुझे ताकत दो, आने वाले चुनाव से पहले सोलह आने मांगे पूरी करूंगा। कांग्रेस व भाजपा हर मोड पर विफल है, मैं आपके दुख: दर्द सुनने आया हू में कसम खाता हू कि उदयपुर संभाग में दोनो ही दलो की जमीन खिसका के रहूंगा।

डॉ मीणा रविवार को सीनियर हायर सैकण्डरी प्रांगण में जागरूकता सम्मेलन के दौरान आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के मीणा समाज सुधार के नाम से दोनो राजनीतिक दल डींगे हाकते रहे, परन्तु पिछडापन नही मिटा पाए है। सक्रीय एवं यूवा वर्ग आगे आएगे तो ही क्षेत्र में जागरूकता बढेगी। उन्होने कहा संघर्ष के लिए कहकर तुम सो कदम चलोगे तो डॉ किरोडीलाल एक हजार कदम चलकर साथ देगा। हमारी मंशा हे कि इस क्षेत्र से आने वाले समय में आई पी एस, आर ए एस व कलेक्टर जैसे बढे पदो पर आपके ही लोग बेठकर आगे बढे।

उन्होने कहा कि हमें आगे बढना हे तो सत्ता की चाबी अपने हाथ में लेनी होगी, तभी जाकर गरीब व किसानो के साथ अत्याचार नही होगा। जनता जिसके साथ हे राज को भी उसी की माननी होगी। उन्होने कहा इस क्षेत्र के भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने आजादी से अब तक कृषि उपज मंडी, कॉलेज व अस्पताल सहित कई महत्वपूर्ण विभाग अभी तक नही खोलकर क्षेत्र के लोगो के साथ भारी खिलावाड किया है।

डॉ किरोडीलाल ने कहा कि गहलोत व वसुंधरा आपस में मिले हुए हे, दोनो ने मिलकर राजस्थान में लुट मचाई हुई हे, जबकि आपका पडोसी राज्य गुजरात कितना आगे बढा हुआ है। इस क्षेत्र के लोग बेराजगारी से तडप रहे हे, कांग्रेस हर मोड पर विफल रही हे, बिजली नही मिलती व सडके टूटी हुई है। जिस दिन जनता थ्री फेज का झटका देगी, उसी दिन उदयपुर क्षेत्र के आदिवासीयों को अपने अधिकार का पता लगेगा।

उन्होने मानगढ को देश व विश्व नक्षे में अभी तक क्यों नही लिया, मानगढ के सहिद इतिहास का ९९ वर्ष ही हुए हे किन्तू भाजपा व कांग्रेस ने सोवा वर्ष मनाकर राजनीति की है। उन्होने आहवान किया कि सबसे बडा सम्मान मानगढ को दिलाया जावे।

डॉ किरोडीलाल ने कहा कि आपके साथ जो शोषण हो रहा हे, उसके हम बर्दाश्त नही करेंगे, गरीबो को आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक दृष्टि से आगे ले जाना हमारा प्रथम कर्तव्य होगा। राजस्थान के कोने कोने की जनता उब चूकी हे, विकास एक कदम भी आगे नही बढा, आप मुझे ताकत दो, में आपके सारे काम कराउंगा तथा दोनो ही पार्टीयों का सफाया करकर ही दम लुंगा।

उन्होने कहा कि राजस्थान की जनता विकल्प चाहती हे, डॉ किरोडीलाल मीणा आपके सहयोग से तीसरा विकल्प खडा करने में कोई कमी नही रखेगा। उन्होने कहा ईमानदारी निष्टा भाव से समर्पित होकर राजस्थान की सेवा के लिए राजनीति को धंधा कभी नही बनाउंगा तथा आपके विश्वास को कलंकीत नही होने दूंगा।

उपस्थित जनसेलाब ने हाथ खडे कर तालिया बजाकर समर्थन दिया कि हम तुम्हारे साथ हे, किरोडी तुम संघर्ष करो। उपस्थित जनसेलाब ने उन्हे खुब अभिवादन किया, हजारो की तादाद में महिला व आदिवासी, खासकर यूवा वर्ग ने उपस्थिति दर्ज कराई। आगामी दिनो में में शीघ्र ही पूरे संभाग में आपके विचारो पर खरा उतरूंगा।

इससे पूर्व उप जिला प्रमुख एवं जनजागृति संस्था के संस्थापक रामलाल मीणा ने कहा मीणा समाज सुधार के नाम से किसानो के साथ भारी शोषण हो रहा हे, संयोजक एडवोकेट केसुलाल मीणा ने क्षेत्र की समस्यायों से अवगत कराते हुए राजकीय महाविद्यालय खोलने, कृषि मंडी खुलवाने, अस्पताल में महिला डॉ*टर तथा विभिन्न विभागों में अधिकारीयों के पद भरने व धरियावद में नगरपालिका खोलने की मांग की।

इस दौरान जनजागृति संस्थान के अध्यक्ष धर्मवीर मीणा, पूर्व पार्षद ठाकुरसिंह खत्री, मोहम्मद ईब्राहीम, नरेन्द्र खटीक, ताराचन्द रोत, कीकाभाई मीणा, पूर्व सरपंच केसुलाल मीणा, कालुलाल मीणा, संगठन मंत्री मोहनलाल मीणा, जिला उपाध्यक्ष मालाराम मीणा, तहसील अध्यक्ष खानुराम मीणा, सरपंच गोतमलाल मीणा, सोहनलाल मीणा, रमेश प्रजापत, किसान जिला उपाध्यक्ष जसपाल आजंना, ईशाम खॉ, भगवतीलाल मीणा, लक्ष्मीलाल मीणा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

what truly is it like to date a rich woman?

what truly is it like to date a rich...

Find love with a mature dating site usa

Find love with a mature dating site usaMature dating...

Find love on the most useful dating apps for asexuals

Find love on the most useful dating apps for...

Tips for meeting and dating other bisexual men

Tips for meeting and dating other bisexual menIf you...