कर्मचारियों के साथ मिलकर पैसे ढूंढने का नाटक करता रहा
उदयपुर, शहर की भुपालपूरा थाना पुलिस ने बैंकों से पैसे लेकर एटीएम में डालने वाले कंपनी के एक चपरासी को कंपनी से ५ लाख रूपए की नकदी चोरी करने में गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक पहले कई देर तक तो कंपनी के अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर पैसे ढूंढने का नाटक करता रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भुपालपूरा थाना क्षेत्र के आई रोड पर सीएएमएस इन्फो प्राईवेट लिमिटेड नामक कंपनी है। इस कंपनी का काम है कि वह बैंकों से पैसे लेकर उनके एटीएम में डालती है। जिसके लिए इस कंपनी को ठेका दे रखा है। गुरूवार को इस कंपनी के कर्मचारी बैंक से १२ लाख रूपए लाकर एटीएम शाखा में रख दिए थे। इसके बाद जब शाम को जाने से पहले जांच की तो १२ लाख में से मात्र ७ लाख रूपए ही मिले शेष ५ लाख रूपए गायब मिले। जिसपर कंपनी के कर्मचारियोंके होंश उड गए। कर्मचारियों ने इस बारे में कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी और गायब ५ लाख रूपए की तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश के बाद भी पैसे नहीं मिलने पर कंपनी की ओर से पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर भुपालपूरा थानाधिकारी सतीश कुमार मीणा, एएसआई शंकरसिंह मय जाब्ते के कंपनी कार्यालय पहुंची और घटना के समय कंपनी में मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ करनी शुरू कर दी।
कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कुछ नहीं बताए जाने पर पुलिस सभी कर्मचारियों को थाने लेकर आई और एक-एक से पूछताछ की। जिसमें से एक ऑफिस बॉय गेंदसिंह उर्फ गजेन्द्रसिंह पुत्र नाथूसिंह निवासी कुडिया ब्यावर अजमेर हाल के ब्लॉक गोवर्धनविलास घबरा गया। जिस पर पुलिस को शंका हुई और पूछताछ की। बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गया और चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपी युवक ने कंपनी से चुराए पैसों को कंपनी परिसर में ही स्थित रिकार्ड रूम में छुपाना बताया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान से ५ लाख रूपए बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कंपनी के धीरज पुत्र रतनलाल मोटावत की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है।
ढूंढने का नाटक कर रहा था : कंपनी परिसर से ५ लाख रूपए गायब होने के बाद जब सभी कर्मचारी पैसों को ढूंढ रहे थे तब यह आरोपी भी इनके साथ मिलकर पैसे ढूंढने का नाटक कर रहा था। इसी दौरान बीच-बीच में रिकार्ड रूम में जाकर चोरी किए पैसों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर छिपा भी रहा था।
पांच लाख रूपए चुराने के आरोप में चपरासी गिरफ्तार
Date: