उदयपुर। अम्बामाता थाना पुलिस ने गुरूवार को मल्लातलाई क्षेत्र एक युवक की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देशी कट्टा (पिस्टल) व तीन जिंदा कारतूस बरामद कर गिरप*तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक अजयपाल लाम्बा द्वारा जिले में चलाये जा रहे अपराधियों की धरपक$ड अभियान के तहत अतिरित्त* पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. राजेश भारद्वाज के निर्देशन में वृत्ताधिकारी वृत पश्चिम मुरलीधर किरोडू के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबीर की सूचना पर अम्बामाता थाना क्षेत्र के सज्जननगर चौकी के समीप मोहम्मद अजमद (२५) पुत्र शकील मोहम्मद को रोक तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक देशी कट्टा (पिस्टल) व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने देशी कट्टा व कारतूस जब्त कर युवक को गिरप*तार किया है।
देशी कट्टे के साथ युवक गिरप*तार
Date: