- पीएचईडी मंत्री ने किया जेके गार्डन में ओपन जिम का उद्घाटन, मुंडोल में बालिका जनजाति छात्रावास का भी किया लोकार्पण
- राजसमंद.
जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने शनिवार को अपने तूफानी दौरे में कई योजनाओं का उद्घाटन किया।
मंत्री किरण भाजपा नेताओं के साथ सुबह कांकरोली स्थित सिंचाई उद्यान पहुंची, जहां उन्होंने नगर परिषद् की ओर से लगाई गई ओपन जिम का उद्धाटन किया। परिषद् की ओर से 12.5 लाख रुपए खर्च कर शहर में सिंचाई उद्यान के अलावा जेके गार्डन और नौचौकी पाल पर भी ओपन जिम स्थापित किया जा रहा है।
- मंत्री ने इस दौरान प्रात:कालीन भ्रमणकारियों से भी बातचीत की और स्वस्थ रहने के लिए ओपन जिम का सदुपयोग करने की बात कही। इस दौरान सभापति सुरेश पालीवाल एवं अन्य पार्षद भी उपस्थित थे। इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों मे शिरकत करेंगी। मंत्री ने बाद में पुठोल के राजकीय बालिका जनजाति आश्रम छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर समारोह में उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और जागरूक होकर बेटियों को पूर्ण शिक्षा दिलाने का आह्वान किया। यहां से मंत्री का काफिला तासोल पहुंचा, जहां पर्यावरण विकास संस्थान, मार्बल माइन्स ऑनर्स एसोसिएशन राजसमंद द्की ओर से आयोजित पर्यावरण सर्किल लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुईं।
जलदाय मंत्री किरण माहेश्वरी ने अपने तूफानी दौरे में कई योजनाओं का उद्घाटन किया
Date: