उदयपुर। गर्लफें्रड व परिजनों से परेशान एक युवक ने आज दोपहर फतहसागर में कूद कर जान दे दी। मृतक द्वारा जल्दबाजी में लिखा गया सुसाइड नोट पुलिस को मिला है, जिसमें उसने गर्लफें्रड सहित अन्य लोगों को चेतावनी देकर छोडऩे का आग्रह किया है। उसने कुछ लोगों को उसकी बर्बादी का जिम्मेदार भी बताया है।
सूत्रों के अनुसार आज दोपहर एक युवक फतहसागर झील में कूद गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को बुलाया गया, जिन्होंने झील में शव को झील से निकालकर एमबी हॉस्पीटल के मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस को झील की पाल पर मिले बैग से मृतक की शिनाख्त हुई। मृतक का नाम दिनेश (२६) पुत्र गोपाल पुरोहित निवासी डांगियों की मगरी (भुवाणा) है। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में मृतक दिनेश ने लिखा है कि क्रक्रउसकी लाइफ अच्छी चल रही थी, लेकिन कुछ लोगों ने उसकी लाइफ बिगाड़ दी। इनमें बड़े पिता राजेश पुरोहित, सुरेश पटेल, चंदा पालीवाल व कमला अहारी शामिल है, जिन्होंने मिलकर मेरी लाइफ खत्म कर दी। मेरी लाइफ में इंद्रा पटेल नामक लड़की लाई थी, जिसने बाद में मेरे साथ रहने से मना कर दिया। वो मेरे साथ नहीं रहना चाहती। मैंने मेरा सबकुछ दांव पर लगा दिया, अपनी नौकरी, अपना पैसा व अपना सबकुछ। और भी बातें हैं, जो पुलिस को मेरे मित्रों और परिजनों से पता चल जाएगी। इन सबको चेतावनी देकर छोड़ देना, ताकि सबक मिले।ञ्जञ्ज शव को निकालने से पूर्व फतहसागर की पाल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन फतहसागर झील और हॉस्पीटल के मुर्दाघर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि उक्त युवक उसकी गर्लफ्रेंड व अन्य परिजनों से परेशान चल रहा था, जिस कारण उसने आत्महत्या की।