लंदन। एक दिन दहलाने वाली घटना सामने आई है। फेसबुक विवाद के चलते 16 साल की लड़की ने अपनी बेस्ट फ्रेंड की पीठ में 65 बार खंजर घोंपकर कथित रूप से हत्या कर दी। मृतका 16 साल का थी।
ई.एलिजाबेथ गुतिएरेज को जब पता चला कि उसकी बेस्ट फ्रेंड एनेल बाएज ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर दोनों की न्यूड फोटो अपलोड कर दी है तो वह गुस्से से आग बबूला हो गई। एलिजाबेथ ने एनेल से कहा,अगर साल के अंत तक जी पाई तो लक्की होगी। एलिजाबेथ ने एनेल को ट्वीट किया,ऎसा लग सकता है कि मैं बहुत शांत हूं लेकिन मैंने अपने दिमाग में तुम्हें तीन बार मार डाला था।
बाएज ने धमकी को हल्के में लिया और पैच अप के लिए एलिजाबेथ को अपने घर बुला लिया। एलिजाबेथ ने चाकू से एनेल पर 65 बार वार किया। हत्या के बाद एलिजाबेथ ने अपने कपड़ों से खून साफ करने की कोशिश की। उसने हथियार पर लगे खून को भी साफ करने का प्रयास किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एलिजाबेथ ने हत्या में अपनी भूमिका को छिपाने की कोशिश की और भाग गई। हालांकि एनेल के अंतिम संस्कार के वक्त उसे गिरफ्तार कर लिया गया।