उदयपुर. गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के देवाली गांव में किशोरी के मंगलवार रात कुएं में कूदकर खुदकुशी करने के मामले में पुलिस ने मंगेतर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में देवाली, गोवर्धनविलास निवासी मांगीलाल पुत्र बाबूलाल गमेती को गिरफ्तार किया है। एएसआई गोपाल सिंह ने बताया कि देवाली निवासी मंजू (16) पुत्री धन्ना लाल गमेती की गांव के ही मांगीलाल से सगाई हुई थी। मंगलवार रात पड़ोस में शादी होने से मंजू वहां गई थी।
मांगीलाल ने मंजू को बुलाया, लेकिन शादी कार्यक्रम और सहेलियों के साथ होने से वह नहीं आ सकी। मांगीलाल ने किशोरी की छोटी बहन से कहकर बुलाया। किशोरी घर के पास खड़े मांगीलाल से मिली। वहां दोनों में झगड़ा हो गया। वहां मांगीलाल ने किशोरी को चार-पांच थप्पड़ मार दिए। इससे आहत किशोरी ने कुएं में कूद कर खुदकुशी कर ली। घटनाक्रम के दौरान किशोरी के छोटी बहन रेखा और भाई अंबालाल भी थे। उन्होंने पुलिस को सारी हकीकत बताई। पुलिस ने एफआईआर दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।