राजस्थान के नागौर जिले की एक लड़की को फेसबुक के जरिए प्यार-मोहब्बत भारी पड़ गई। जिस लड़के से उसने प्यार किया और उसके लिए घर छोड़ा, वह शादीशुदा निकला। उसने यह खुलासा प्रेमिका का शारीरिक शोषण करने के बाद किया। यही नहीं, उसने इसी बहाने प्रेमिका की शादी अपने दोस्त से करा दी। उसके जेवरात, लैपटॉप को गिरवी रख दिया और फरार हो गया। घटना हरियाणा के हिसार की है।
पीडि़त लड़की ने अपने प्रेमी संदीप, उसके पिता और दोस्त विजय के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, फेसबुक पर संदीप ने खुद को कुंवारा बताया था। पीड़ित से उसने शादी की इच्छा जताई थी। उसे आगे पढ़ाई कराने और नौकरी दिलाने का झांसा भी दिया था। इसी बहाने वह युवती के गांव तक जा पहुंचा। जाते समय एक मोबाइल दे गया। उसके बाद दोनों इसी मोबाइल पर अक्सर बातें करने लगे। इस बीच एक दिन संदीप अपनी गाड़ी लेकर दूसरी बार युवती के गांव आया। प्यार भरी बातें कर युवती को जेवरात व 30 हजार रुपए नकद सहित जबरदस्ती भगाकर हिसार ले गया। संदीप के साथ उसका दोस्त विजय भी था।
होटल में रखा, शारीरिक संबंध बनाए
हिसार में संदीप ने लड़की को दस दिन तक होटल में रखा। उससे शारीरिक संबंध भी बनाए। बाद में बताया कि वह शादीशुदा है। कहा कि अब उसे उसके दोस्त विजय से शादी करनी पड़ेगी। उसके बाद दोनों युवती को चंडीगढ़ ले गए।
कोर्ट पहुंचे तो उलझ गया मामला
चंडीगढ़ में संदीप ने विजय के साथ मंदिर में लड़की की शादी करा दी। चंडीगढ़ हाईकोर्ट में शादी के कागजात पेश किए। यहां विजय की उम्र 21 साल से कम होने के कारण कोर्ट ने उसे थाने पहुंचा दिया। मामला बिगड़ता देख संदीप फरार हो गया।