एजेंसी से घर दूर तो सिलेंडर महंगा

Date:

rpkgonl010070720147Z55Z12 AMप्रदेश में शहर-कस्बों के बाहरी इलाकों और गांव-ढाणियों में रहने वाले रसोई गैस उपभोक्ता “कड़वी दवा” पीने को तैयार रहे।

यदि आपका घर एजेंसी से 15 किमी से दूर है तो सिलेंडर के दाम अधिक चुकाने होंगे।

खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग ने गैस एजेंसी संचालकों को निश्चित दूरी के बाद हर किमी पर एक रूपए अतिरिक्त वसूलने की छूट दी है।

उपभोक्ता के बिल में भी अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज का जिक्र किया जाएगा। राहत यह है कि उपभोक्ता से अधिकतम 15 रू. अतिरिक्त ही लिए जा सकेंगे।

पहले से 40 रूपए कमीशन, फिर भी…
राजे केबिनेट के बीकानेर दौरे में ग्रामीणों ने गैस कनेक्शन और डिलीवरी न मिलने की समस्या जताई थी। इस पर पड़ताल कराई तो डीलर्स ने अधिक दूरी पर डिलीवरी से आर्थिक भार पड़ने की बात कही।

तर्क दिया कि 15 किमी से ज्यादा दूरी पर एक्सट्रा चार्ज पर रोक लगी है, तब से समस्या बढ़ी है। हालांकि सच्चाई है कि होम डिलीवरी पर डीलर को प्रति सिलेंडर करीब 40 रूपए तक कमीशन मिलता है।

कहां-कहां असर

गांव में यह
प्रदेश के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में एक-एक गैस एजेंसी ही है। उनका कार्यक्षेत्र 30 से 40 किमी तक फैला है। मसलन जयपुर जिले के बस्सी कस्बे की एजेंसी 20 से 25 किमी तक सिलेंडर सप्लाई कर रही है। इन इलाकों में उपभोक्ताओं को महंगा सिलेंडर मिलेगा।

जयपुर में यह
सीकर, टोंक, अजमेर व आगरा रोड स्थित कुछ एजेंसियां फागी, जोबनेर, कालाडेरा, अचरोल, मनोहरपुर, सामोद, प्रेमनगर, कानोता, दिल्ली रोड तक सिलेंडर सप्लाई करती है, जहां के उपभोक्ताओं पर भी 15 रूपए तक अतिरिक्त डिलीवरी चार्ज लागू होगा।

ग्रामीण इलाकों में नए कनेक्शन देने में दिक्कतें आ रही थीं। तेल कंपनियों व एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशटर्स एसोसिएशन से बात की तो उन्होंने ज्यादा दूरी पर आर्थिक बोझ की पीड़ा बताई। ऎसे में उपभोक्ताओं की सुविधा देखते हुए पहले की तरह ज्यादा दूरी पर एक्सट्रा चार्ज की छूट दी गई है।
जस्साराम चौधरी, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त

ढाई साल पहले रोक, अब फिर छूट
जुलाई 2008 में तेल कंपनियों व गैस एजेंसी संचालकों की मांग पर ज्यादा दूर सिलेंडर डिलीवरी पर उपभोक्ता से 15 रूपए तक एक्सट्रा चार्ज लेने की छूट दी गई थी। इसमें सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं से प्रति किमी एक रूपए अतिरिक्त लिया जाता था, जिनका घर एजेंसी से 15 किमी के दायरे से बाहर था। कांग्रेस शासन में खाद्य मंत्री की आपत्ति पर दिसंबर 2011 में एक्सट्रा चार्ज लेने रोक लगा दी थी।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Ready for connecting with local freaks near you?

Ready for connecting with local freaks near you?If you're...

Find your perfect match utilizing the best bbw hook up app

Find your perfect match utilizing the best bbw hook...

Benefits of same sex marriage immigration

Benefits of same sex marriage immigrationThere are advantages to...

Make the most of one’s bisexual party experience

Make the most of one's bisexual party experienceWhen planning...