राष्ट्रीय जनता पार्टी के अद्यक्ष पी एस संगमा व् दौसा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा जयपुर से हेलीकाप्टर से कोटडा पहुचे और गाँधी ग्राउंड में सभा ली l भारी भीड़ वाली जन सभा में हजारो के बीच राजस्थान की गहलोत की सरकार पर जमकर बरसे और कोटडा के आदिवासियों को जाग जाओ ,एक होकर मुकाबला करने के लिए तैयार हो जाओ कह कर जगाया l साथ ही संगमा जी ने कहा की अगला राजस्थान का मुख्यमंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा है इसके लिए आप कमर कस लो l
डॉ किरोड़ी लाल मीणा के प्रतिनिधि ललित तलेसरा ने बताया की सभा में दौसा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा की में संगमा जी को यह बताने लाया हू कि यहाँ के आदिवासी को देखो कितना गरीब है , खाने को अनाज नहीं मिलता है , पहनने को कपडा पूरा नहीं है , स्कूल में मास्टर नहीं है , हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं है l ऐसी बदहाली है इस शॆत्र में l
इसलिए जनता को कहा कि शुशासन लाना है और इस गरीबी को , भ्रस्टाचार को मिटाना है और राजपा को लाना है l
इस दौरान रुपेश जैन , रमनदीप सिंह , मीठा लाल , आर डी मीणा , कोटडा के युवा नेता सोहन लाल परमार, बुढिया सपंच नरेश पारगी , गुलशन खान , फिरोज खान , पूर्व सरपंच महाद बाबु लाल खोकरिया सहित की कई कार्यकर्त्ता मोजूद रहे l