यहां लगती है गजल गायकी की क्लास, सिखाया जाता है अल्फाजों को नज्मों में बुनना

Date:

l_gazal-1466148783

उदयपुर. गजल जज्बात और अल्फाज का एक बेहतरीन मज्मुआ है। वह आबरू-ए-शायरी भी है जो आम से खास तक हरदिल अजीज है। गजल कई शेर से मुकम्मल होती है, हर शेर में दो पंक्तियां और हर पंक्ति को मिसरा कहते हैं।   इस तरह की कई उपयोगी और आधारभूत जानकारियां गजल अकादमी के बैनर तले चल रहे गजल गायकी शिविर में सरदारपुरा  स्थित महाराणा कुंभा सभागार में दी जा रही हैं।

शिविर में डॉ. प्रेम भंडारी, डॉ. देवेन्द्र हिरण व डॉ. तामिल मोदी में सुबह 9.30 से 11.30 तक सुरों के अभ्यास से लेकर गजल व नज्मों में उर्दू अल्फाजों के तलफ्फुस तथा गजल में शास्त्रीय संगीत के महत्व को समझा रहे हैं।

डॉ. तामिल ने बताया कि गजल का पहला शेर मत्ला, दोनों मिसरों में काफिया और काफिए के बाद जो शब्द आए उसे रदीफ कहा जाता है। गजल के आखरी शेर जिसमें शायर का नाम या उपनाम (तखल्लुस) हो  उसे मक्ता कहा जाता है। एेसे ही शेर की पंक्तियों की लंबाई के हिसाब से गजल की बहर तस की जाती है। गजल का बहतरीन शेर हासिले-गजल कहलाता है और मुशायरे की सबसे उम्दा गजल हासिले मुशायरे के खिताब से नवाजी जाती है।

झीलों की नगरी में गायकी के इस फन को अलहदा मुकाम देने की गरज से पहली बार सजी सुरों और शायरी के अदब की महफिल में 30 से अधिक प्रतिभागियों में स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स, आयकर अधिकारी, व्यवयायी, समाजसेवी  और संगीत विधा से जुड़े व्याख्याता तक इस विधा के सांगीतिक पक्ष के अलावा साहित्यिक स्वरूप से रूबरू होकर निहाल हो रहे हैं।

गुरुवार को कार्यशाला में उर्दू के मकबूल शायर और समीक्षक डॉ.खलील तनवीर ने गजलों की विकास यात्रा और विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि संगीत को त्रिवेणी इसलिए भी कहा जाता है कि इसमें तीन बातें शब्द, तर्ज और आवाज का बड़ा महत्व होता है। अपनी दिलकश शायरी से लिखने वाले, असरदार संगीत से सजाने वाले और बेहतरीन ढंग से रसिकों तक पहुंचाने वाली मखमूर आवाजें नहीं होतीं तो यह विधा किताबों में दफन ही रह जाती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...