उदयपुर. पंचायत समिति गिर्वा की विभिन्न ग्राम पंचायतों डोडावली, कुम्हारिया खेड़ा, पई, जोगी तालाब, पिपलिया, बड़ी उन्दरी आदि के गवरी कलाकारों ने गोवर्धन विलास थाने के पास सोमवार को गवरी नृत्य-नाट्य का मंचन करते हुए लोक लहरियों की धूम मचायी और इसके साथ ही पंचायत समिति गिर्वा को खुले में शौच मुक्त करने के सन्देश दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले पखवाड़े भर से ग्राम्यांचलों में गवरी के माध्यम से खुले में शौच से मुक्ति का संदेश गुंजाया गया। इसके लिए उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, विकास अधिकारी एवं जिला समन्वयक आदि की पहल पर गवरी के माध्यम से खुले में शौच से मुुक्ति के लिए व्यापक लोक जागरुकता पैदा की गई। सोमवार को ब्लॉक स्तर पर आमंत्रित कर तीन लघु नाटिकाओं का मंचन स्थानीय गवरी पात्रों के द्वारा किया गया।
इसके अन्तर्गत मंचित नाट्यों के कथानकों द्वारा स्वच्छता, खुले में शौच मुक्ति, बीमारियों से बचाव आदि विषयों पर कलाकारों ने जनचेतना जगाई।
इस दौरान सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा द्वारा भी स्वच्छता का संदेष दिया गया एवं सांसद मद से खुले में षौच मुक्त होने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायत को विकास कार्यो हेतु 2 लाख रुपये देने की घोषणा की। विधायक श्री फूलसिंह मीणा ने गवरी कलाकारों को बधाई देते हुए इस प्रयास को गांव-गांव तक पहुंचाने का आह्वान किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अविचल चतुर्वेदी ने कलाकारांे के गवरी मंचन को सराहा और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सन्देश को ग्रामीण अंचल में पहुंचाने हेतु आग्रह किया ।
जिला प्रमुख श्री शांति लाल मेघवाल द्वारा गिर्वा में स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार-प्रसार हेतु गवरी के माध्यम से दिये जा रहे खुले में शौच मुक्त के संदेश के अभिनव पहल की सराहना की गयी।
इस समारोह में पंचायत समिति गिर्वा के प्रधान श्री तख्तसिंह शक्तावत, विकास अधिकारी श्री अजय कुमार आर्य, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री अरुण चौहान, समस्त पंचायत समिति सदस्य, समस्त सरपंचगण, समस्त ग्राम सेवक पदेन सचिव उपस्थित रहे।