उदयपुर, उत्तराखंड में महाप्रलय में फसें लोगों की सहायता के लिए अब लोगों के हाथ मदद के लिये बड़ने लगे है। शुक्रवार को कई शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने जिला कलेक्टर विकास एस भाले को मुख्यमंत्री सहायता कोष में लाखों रूपये जमा कराये ।
जिला कलेक्टर ने पत्रकार वार्ता में बताया की उत्तराखंड में आई आपदा एक राष्ट्रीय आपदा है और इसमें निसंदेह हजारों लोग हताहत हुए है और अरबों रुए की संपत्ति का नुकसान हुआ है । भाले ने बताया के ऐसी मुश्किल घडी में हर देशवासी की जिम्मेदारी है की वह साथ दे और एसि ही पहल करते हुए हमारे शहर के प्रबुद्ध नागरिकों ने आज ही ९ लाख रूपये तक मुख्य मंत्री सहायता कोष में दान दिए है, जिनमे सबसे अधिक राशि एस पी खेतान ने ५ लाख रूपये के रूप में दी है ।व् शांति लाल जैन ने , भीम सिंह चुण्डावत , हरीश राजनी, राजेन्द्र हरलालका , ने ५१ – ५१ हज़ार रुए दिए ।मोहनलाल मेनारिया , सुधीर बक्षी , ने ११-११ हज़ार रूपये दिए वही जिला कलेक्टर ने भी ११ हज़ार रूपये देने की घोषणा की अतिरिक्त जिला कलेक्टर बी.आर. बी भाटी ने ५ हज़ार रूपये दिए । जिला कलेक्टर विकास एस भले ने शहर वासियों से अपील की है की जो भी शहर वासी दान में देना चाहता है । वह चैक या ड्राफ़ के रूप में मुख्य मंत्री सहायता कोष के नाम चेक से दे सकता है ।
कलेक्टर भाले ने बताया की शहर के जो यात्री उत्तराखंड में फंसे हुए है, उनसे हमारी बात चित हो रही है और बराबर संपर्क में है। हर संभव कोशिश कर रहे है और राजस्थान से गए आई पि एस अधिकारियों से भी बराबर बात चित हो रही है
शहर वासियों के हाथ मदद को बड़े
Date: