उदयपुर. रियायती 11 गैस सिलेंडर का पूरा लाभ लेने के लिए महज आठ दिन बाकी बचे हैं। इस दौरान सिलेंडर बुक नहीं करवाने पर वर्ष 2013-14 के रियायती सिलेंडर का कोटा खत्म हो जाएगा। एक अप्रैल से वर्ष 2014-15 के 12 रियायती सिलेंडरों का कोटा शुरू हो जाएगा। मार्च खत्म होने से पहले रियायती गैस सिलेंडर लेने को लेकर उपभोक्ताओं में होड़ है। लोग अंतिम समय तक पूरे 11 रियायती सिलेंडर लेने की जुगत में लगे हुए हैं। इसे लेकर गैस एजेंसियों पर बुकिंग भी बढ़ गई है। गैस की खपत सामान्य है, लेकिन बुकिंग बढऩे से कालाबाजारी की आशंका भी बढ़ गई है। एजेंसी संचालकों का कहना है कि औसतन शहर में प्रतिदिन करीब 6 हजार बुकिंग होती है, लेकिन इन दिनों प्रतिदिन करीब 8 हजार बुकिंग हो रही है।
उपभोक्ताओं पर नजर : मार्च में बुकिंग बढऩे की स्थिति में गैस एजेंसियों ने उपभोक्ताओं पर मॉनिटरिंग बढ़ा दी है। एजेंसियों द्वारा ऐसे करीब 15 प्रतिशत ग्राहकों को चिह्नित किया गया है, जो नियमित बुकिंग कराने के बजाय कम समय में अधिक बुकिंग कराते हैं।
मेन्युअल बुकिंग बंद की : इंडेन की अंबामाता गैस एजेंसी के संचालक सुनील जोशी ने बताया कि उपभोक्ता द्वारा अनावश्यक बुकिंग कराकर कालाबाजारी करने की आशंका के चलते सभी एजेंसियों ने मेन्युअल बुकिंग करना बंद कर दिया है। उपभोक्ता को ऑनलाइन या टोल फ्री नंबरों पर कॉल कर बुकिंग करानी होगी।