उदयपुर। बारिश के आखरी दौर में छुटपुट रिमझिम बारिश का दौर बना हुआ है। आज सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। कहीं-कहीं रिमझिम बारिश सड़कों को भिगो रही है। नवरात्रि शुरू होने के बाद हर रात कहीं न कहीं रिमझिम बारिश हो रही है, जिससे गरबा महोत्सव में खलल पड़ रहा है।
उधर मादडी डेम (देवास द्वितीय) के भी गेट खोलने से पीछोला में एक बार फिर आवक शुरू हो गई है। इसके साथ ही आज स्वरूप सागर के गेट खोलने की संभावना है। सिंचाई विभाग के अधिकारी अशोक बाबेल ने बताया की केचमेंट एरिया में बारिश होने से मादड़ी डेम के गेट कल शाम को खोले गए और पानी की आवक ज्यादा होने से स्वरूप सागर के गेट भी खोले जाएंगे। यदि पानी की आवक निरंतर बनी रही, तो उदयसागर के गेट भी खोले जा सकते हैं। अभी उदयसागर ओवर फ्लो हो रहा है, जिसकी 11 इंच की चादर चल रही है। इधर मदार क्षेत्र में भी कल बारिश होने से फतह सागर में पानी की आवक बढ़ गई है