एक साथ दो जगह तीन महिलाओं के साथ ठगी
राजसमंद/भीम। शहर में नकली पुलिस वालों की गेंग ने कांकरोली और भीम में तीन महिलाओं के साथ ठगीकर हजारों रुपयों के गहनों की चपत लगाने का मामला सामने आया है। अब तक नकली पुलिस वाला बनकर ठगने की यह दूसरी घटना है। इसके पूर्व कांकरोली में नौ फरवरी को इसी तरह महिला के साथ ठगी कर बदमाश जेवरात उड़ा ले गए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांकरोली सूरजपोल निवासी कमलादेवी सिरवीं आज सुबह सात बजे द्बारकाधीश मंदिर मंगला के दर्शन करने जाते वक्त नकली पुलिस की वर्दी में अज्ञात बदमाश आकर बोला की माताजी आजकल का समय बहुत खराब चल रहा है। चोर-जेबकतरे बाजार में घूम रहे हैं। इसलिए इतनी सुबह आप ये सोने के जेवरात पहनकर कहां जा रही हैं? बदमाश ने कमला देवी को बातों में उलझाकर सोने की दो चूडिय़ां, एक चैन, उतारकर अखबार में लपेटकर रखवा दी। झांसा देकर बदमाश ने जेवर की जगह अखबार की दूसरी पुडिय़ा कमला देवी के हाथ में थमा दी। कमला देवी ने देखा, तो अखबार की पुडिय़ा में गहने नहीं थे। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश का कहीं पता नहीं चला। इसी तरह भीम कस्बे में आज सुबह दो महिलाओं के कांकरोली में हुई ठगी की तर्ज पर ठगी होने का समाचार मिला है।
नकली पुलिसवालों की गेंग ने तीन महिलाओं को ठगा
Date: