उदयपुर। कांग्रेस ऑफिस का झगड़ा राहुल गांधी से होता हुआ अब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पास पहुंच गया है। आज गांधी जयंती पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित करीब 30 युवा कांग्रेसी पदाधिकारियों ने गुलाबबाग स्थित गांधीजी की प्रतिमा को सूत की माला अर्पित करके शहर कांग्रेस के कार्यालय के निर्माण के लिए उनके हाथ में ज्ञापन भी थमा दिया। युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश निमावत ने बताया कि पिछले कई समय से कांग्रेस का कार्यालय जिलाध्यक्ष के घर से ही संचालित हो रहा है। चुनाव करीब आ गए हैं। पारस टॉकिज के पास कांग्रेस कार्यालय के लिए जमीन भी उपलब्ध है। कांग्रेस के पदाधिकारियों में बड़े-बड़े उद्योग पति भी है। यहां तक कि युआईटी चेयरमैन भी सरकार का है, लेकिन अभी तक कांग्रेस कार्यालय का निर्माण नहीं हो पाया है। कार्यकर्ताओं को सड़कों पर ही मीटिंग करनी पड़ती है। निमावत ने बताया की कार्यालय के निर्माण के लिए हमने कांग्रेस के सभी नेताओं, पदाधिकारियों और यूआईटी चेयरमैन को ज्ञापन सौंपे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए गांधीजी की प्रतिमा को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा व्यक्त की है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद मो. अयूब, प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख, जाजी मेघवाल, गिरीश भारती, जावेद खान भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व राहुल गांधी ने जयपुर में राज्य के सभी पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली थी। वहां पर भी ब्लॉक अध्यक्ष मुजीब सिद्दीकी और पूरण मेनारिया ने कांग्रेस कार्यालय जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाडिय़ा के घर से संचालित होने पर एतराज जताया था। यह कार्यालय का झगडा राहुल गांधी तक पहुंच गया था, लेकिन निर्माण अभी तक नहीं हुआ है।
महात्मा गांधी को ज्ञापन सौंपा!
Date: