उदयपुर। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते सत्रह जुआरियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से १ लाख ८ हजार रूपये नकदी व उपकरण जब्त किए।
शहर के हिरणगरी क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने की मुखबीर से सूचना मिलने पर सोमवारको हिरणमगरी थानाधिकारी व् टीम ने वर्मा कॉलोनी में घैरा डाल कर जुआ खेलते मस्तान बाबा के पिछे निवासी साजीद खां, गोसीया कॉलोनी निवासी अयुबशाह,शब्बीर खां,ईकबालराही, मुर्शीद नगर निवासी इश्तियाक,धोली बावडी निवासी नदीब, धोली बावडी निवासी ईमरान खां,ओसवाल भवन निवासी अमजद अली, धोलीबावडी मेवाड चौक निवासी मुश्ताक खां, किशनपोल गोसिया कॉलोनी निवासी निशार शेख,वर्मा कॉलोनी निवासी अनवर हुसैन,खांजीपीर बीडा निवासी ईमरान खां, किशनपोल निवासी फरीद खां, इमली चौक मुखर्जी चौक निवासी अकबर मेंवफरोश, गुलमोहर चौक धोली बावडी निवासी अब्बास, शहजाद खां, आफताब खां को गिरफ्तार किया। आरोपी अयुब, ईमारन खां, इश्तियाक, अनवर हुसैन हिरणमगरी पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर है।
जुआरियों पर पुलिस की छापामार कार्रवाई
Date: