
इस पर विधायक एक बार फिर कहते हैं, ‘आपकी मेहरबानी की जरूरत नहीं है मुझे।‘ इस पर व्यक्ति वापस बोलता है, ‘चुनाव तो फिर से लड़ रहा होगा, हम भी वोटर हैं।
विधायक पूछते हैं, क्या? व्यक्ति बोलता है, ‘हम भी वोटर हैं।’ इस पर विधायक देते गाली देते हुए बोलते हैं कि तेरा वोट डाल लेना। … “गाली ” और कुछ कहना है क्या। वे एक ही गाली को दो बार बोलते हैं।
तो ये है हमारे जन प्रतिनिधि इसे करेगें ये जनता की सेवा।