उदयपुर, । फतहनगर कस्बे के भावली गांव रोड पर बैलगाडी से कुचला जाने पर युवती की मृत्यु हो गई।
प*तहनगर थानान्तर्गत भावली गांव रो$ड पर गुरूवार अपरान्ह बैलगा$डी से कुचला जाने पर भावली निवासी मंजू (१९) पुत्री मोहनलाल जाट की मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पूछताछ में पता चला कि मंजू मवेशी लेकर घर लौट रही थी पीछे पिता मोहलाल बैलगाडी लेकर आ रहे थे। इस दौरान नील गाय को देख भ$डके बैल गा$डी लेकर भागे जिसमें नीचे आने पर कुचला जाने पर मंजू की मृत्यु हो गई।