अकादमी के मीरा समारोह में 26 साहित्यकार सम्मानित होंगे

Date:

उदयपुर, राजस्थान साहित्य अकादमी का मीरा समारोह 23 जून, को आयोजित होगा।जिसमे २६ साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा इस संबंध में जानकारी देते हुए अकादमी अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कराया कि मीरा समारोह के मुख्य अतिथि ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता पंजाबी लेखक सुरजीत पातर होंगे, विशिष्ट अतिथि बालकवि बैरागी, डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय, डॉ. केशुभाई देसाई जानेमाने साहित्यकार और डॉ. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी, कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया वि.वि. उदयपुर होंगे।
व्यास ने बताया कि इस समारोह में रणवीर सिंह (जयपुर), डॉ. मदन केवलिया (बीकानेर), डॉ. सुदेश बत्रा (जयपुर), डॉ. क्षमा चतुर्वेदी (कोटा), मुरलीधर वैष्णव (जोधपुर), भागीरथ (उदयपुर), सुरेन्द्र चतुर्वेदी (अजमेर), डॉ. सत्यनारायण व्यास (चित्तौड़गढ़) को ‘विशिष्ट साहित्यकार सम्मान’ से समादृत किया जाएगा। साथ ही अकादमी के गत वर्ष के ‘मीरा पुरस्कार’ विजेता भवानी सिंह (जयपुर), सुधीन्द्र पुरस्कार विजेता हरीश करमचंदानी (जयपुर), रांगेय राघव पुरस्कार विजेता सावित्री रांका (जयपुर), देवराज उपाध्याय पुरस्कार विजेता डॉ. रेणु शाह (जोधपुर), कन्हैयालाल सहल पुरस्कार विजेता डॉ. अतुल चतुर्वेदी (कोटा),
डॉ. आलमशाह खान अनुवाद पुरस्कार इन्दु शर्मा (जयपुर), मरुधर मृदुल युवा लेखन पुरस्कार विजेता अंजीव अंजुम (दौसा), विजयसिंह पथिक साहित्यिक एवं रचनात्मक पत्रकारिता पुरस्कार विजेता ईशमधु तलवार (जयपुर), सुमनेश जोशी पुरस्कार विजेता श्रीमती शारदा शर्मा (सांगरिया), शम्भूदयाल सक्सेना पुरस्कार त्रिलोक सिंह ठकुरेला (आबू रोड) को प्रदान किया जाएगा।
व्यास ने बताया कि अकादमी का ‘चन्द्रदेव शर्मा पुरस्कार’ कविता विधा का खुशबू शर्मा , उदयपुर , कहानी विधा का सुश्री पायल कंवर जयपुर , निबन्ध विधा का प्रियांक ओझा, सिरोही और निकिता शर्मा, जयपुर को प्रदान किया जाएगा। ‘डॉ. सुधा गुप्ता पुरस्कार’ कहानी विधा का ज्योति चांदसिन्हा, कोटा को और विद्यालय स्तरीय ‘परदेशी पुरस्कार’ कहानी विधा का निष्ठा सक्सेना, जयपुर को निबन्ध विधा का मोनिका सोलंकी, जयपुर और लघुकथा विधा का गिरीश कुमार, सुमेरगंज, पाली को प्रदान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...