उदयपुर, राजस्थान साहित्य अकादमी का मीरा समारोह 23 जून, को आयोजित होगा।जिसमे २६ साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा इस संबंध में जानकारी देते हुए अकादमी अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कराया कि मीरा समारोह के मुख्य अतिथि ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता पंजाबी लेखक सुरजीत पातर होंगे, विशिष्ट अतिथि बालकवि बैरागी, डॉ. प्रभाकर श्रोत्रिय, डॉ. केशुभाई देसाई जानेमाने साहित्यकार और डॉ. इन्द्रवर्धन त्रिवेदी, कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया वि.वि. उदयपुर होंगे।
व्यास ने बताया कि इस समारोह में रणवीर सिंह (जयपुर), डॉ. मदन केवलिया (बीकानेर), डॉ. सुदेश बत्रा (जयपुर), डॉ. क्षमा चतुर्वेदी (कोटा), मुरलीधर वैष्णव (जोधपुर), भागीरथ (उदयपुर), सुरेन्द्र चतुर्वेदी (अजमेर), डॉ. सत्यनारायण व्यास (चित्तौड़गढ़) को ‘विशिष्ट साहित्यकार सम्मान’ से समादृत किया जाएगा। साथ ही अकादमी के गत वर्ष के ‘मीरा पुरस्कार’ विजेता भवानी सिंह (जयपुर), सुधीन्द्र पुरस्कार विजेता हरीश करमचंदानी (जयपुर), रांगेय राघव पुरस्कार विजेता सावित्री रांका (जयपुर), देवराज उपाध्याय पुरस्कार विजेता डॉ. रेणु शाह (जोधपुर), कन्हैयालाल सहल पुरस्कार विजेता डॉ. अतुल चतुर्वेदी (कोटा),
डॉ. आलमशाह खान अनुवाद पुरस्कार इन्दु शर्मा (जयपुर), मरुधर मृदुल युवा लेखन पुरस्कार विजेता अंजीव अंजुम (दौसा), विजयसिंह पथिक साहित्यिक एवं रचनात्मक पत्रकारिता पुरस्कार विजेता ईशमधु तलवार (जयपुर), सुमनेश जोशी पुरस्कार विजेता श्रीमती शारदा शर्मा (सांगरिया), शम्भूदयाल सक्सेना पुरस्कार त्रिलोक सिंह ठकुरेला (आबू रोड) को प्रदान किया जाएगा।
व्यास ने बताया कि अकादमी का ‘चन्द्रदेव शर्मा पुरस्कार’ कविता विधा का खुशबू शर्मा , उदयपुर , कहानी विधा का सुश्री पायल कंवर जयपुर , निबन्ध विधा का प्रियांक ओझा, सिरोही और निकिता शर्मा, जयपुर को प्रदान किया जाएगा। ‘डॉ. सुधा गुप्ता पुरस्कार’ कहानी विधा का ज्योति चांदसिन्हा, कोटा को और विद्यालय स्तरीय ‘परदेशी पुरस्कार’ कहानी विधा का निष्ठा सक्सेना, जयपुर को निबन्ध विधा का मोनिका सोलंकी, जयपुर और लघुकथा विधा का गिरीश कुमार, सुमेरगंज, पाली को प्रदान किया जाएगा।
अकादमी के मीरा समारोह में 26 साहित्यकार सम्मानित होंगे
Date: