शाम को लोक कला मण्डल में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
उदयपुर, गणतंत्र दिवस के अवसर पर लेकसिटी प्रेसक्लब एकादश और जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ एकादश के बीच मैत्री मैच हुआ। जिसमें विद्यापीठ की टीम विजेता रही। शाम को लोक कला मण्डल में क्लब का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ।
शनिवार सुबह राजस्थान कृषि महाविद्यालय ग्राउण्ड पर आयोजित इस मैत्री मैच की शुरूआत में दोनों टीमों के बीच टॉस हुआ। जिसमें क्लब के अध्यक्ष अख्तर हुसैन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मैच की शुरूआत जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. भवानी शंकर गर्ग द्वारा एक बॉल खेलकर की गई। क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विनोद मोलपरिया ने सर्वाधिक 36 रन बनाएं। विद्यापीठ के अनोज और महेन्द्र ने 3-3 विकेट लिए। क्लब की टीम ने निर्धारित ओवरों में 122 रन बनाकर विद्यापीठ को 123 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विद्यापीठ की टीम 8 ओवरों तक बिना कोई विकिट खोए लक्ष्य की ओर बढ रही थी। प्रेस क्लब को पहली सफलता ओमप्रकाश पूर्बिया ने दिलाई। इसके बाद एक के बाद विकेट उडने लगे, फिर भी विद्यापीठ की टीम ने 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। विद्यापीठ की ओर से सर्वाधिक 32 रन अनुज ने बनाएं। वहीं क्लब की ओर से ओमप्रकाश पूर्बिया ने 3 विकेट चटकाएं। मैच के समापन अवसर पर वाईस चांसलर एसएस सारंगदेवोत, पार्षद अजय पोरवाल, कांग्रेस नेता पंकज शर्मा, कर्मचारी नेता हेमशंकर दाधिच, रियाज हुसैन ने विजेता टीम और उपविजेता टीम के खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किए। मैदान पर ही स्नेह भोज का आयोजन किया गया।
शाम को लेकसिटी प्रेस क्लब का लोक कला मण्डल के कठपुतली सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा, पंकज शर्मा, डीआईखान थे। कार्यक्रम में पत्रकारों और कई नन्हें बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सांसद रघुवीर मीणा ने पत्रकारों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को सराहते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से पत्रकारों के परिवारों का एक-दूसरे से परिचय होता है। मीणा ने क्लब के विकास और भूखण्ड आवंटन में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं प्रत्युष मासिक पत्रिका के डायरेक्टर कांग्रेस नेता पंकज शर्मा ने पत्रकारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। पकंज शर्मा ने श्रीमति प्रमिला देवी आनंदीलाल शर्मा सेवा संस्थान की ओर से वरिष्ठ पत्रकार संजय खाब्या और रफीक एम. पठान को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला प्रशासन से सम्मानित हुए प्रात:काल के पत्रकार प्रमोद गौड, पंजाब केसरी के पत्रकार मुनीष अरोडा का क्लब की ओर से भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को गिफ्ट दिया गया। समापन अवसर पर स्नेह भोज का आयोजन किया गया।