बांसवाडा, दोस्ती इम्तहान लेती है… जैसे फिल्मी गीत लोगो की आंखों में आंसू ला देते है लेकिन दोस्ती में दरार पड जाए तो हालात जान लेने तक की हद तक जा पहुंचते हैं। जिले के भूंगडा थाना अन्तर्गत काना डोंगी का पाडा में तीन सखियों के बीच मामुली सी बात पर हुए विवाद ने इतना तुल पकड लिया कि दो सखियों ने मिलकर अपनी अन्य सखी पर केरोसिन डाल उसे आग के हवाले कर दिया। लगभग 70 फीसदी झुलसी नाबालीग को बुधवार दोपहर अहमदाबाद के लिए रेफर कर दिया। घाटोल संवाददाता के अनुसार काना डोगी का पाडा निवासी सुश्री कला पुत्री शंकर मंगलवार को रात्री में लगभग 9 बजे हैण्डपम्प पर पानी लेने गई थी। तब उसे सखी अनिता बुलाकर अन्य सखी रेशमा के घर ले गयी। वहां कुछ देर विवाद हुआ बाद में अनिता व रेशमा ने उस पर केरोसिन डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि यह वारदात रेशमा के घर के आंगन में की गई। बाद में रेशमा के परिवारजन झुलसी कला को उसके घर छोड आये। देर रात कला को जिला मुख्यालय के महात्मा गांधी चिकित्सालय में लाया गया। बुधवार को बागीदौरा से न्यायिक मजिस्ट्रेट को बुलवाकर झुलसी कला के धारा 164 में बयान लिये गये। पुलिस उप अधीक्षक घाटोल पंकज चौधरी ने बताया कि सुश्री कला के बयान के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं मामले की जांच भुंगडा थाना अधिकारी को दी गई है। इधर दोपहर में कला की हालत खराब होते देख चिकित्सको ने उसे अहमदाबाद ले जाने की सलाह दी। कला राजकीय नूतन सीनियर सैकण्डरी स्कूल बांसवाडा में कक्षा ग्यारवीं में पढ रही है, अनिता कक्षा दस की छात्रा है जबकि रेशमा अनपढ है।
चर्चा प्रेम प्रसंग की : पुलिस उप अधीक्षक घाटोल पंकज चौधरी ने बताया कि कला और अनिता के बीच दो-तीन दिन पूर्व कुछ कहासुनी भी हुई थी। जिसके चलते उसे जलाने का प्रयास किया गया। इधर सुत्रों का कहना है कि यह सारा मामला प्रेम प्रसंग से जुडा हुआ है। सच्चाई तो अनुसंधान के बाद ही सामने आ पाएगी लेकिन इस हादसे ने युवा पीढी की बदलती विक्रत मानसिकता की ही उजागर किया।