उदयपुर. इन दिनों लेकसिटी में मौजूद विश्वविद्यालयों में फे्रशर व फेयरवेल पार्टियों की धूम है। आए दिन हो रहे आयोजन में छात्र-छात्राएं कैट वाक व आकर्षक परिधानों से अपने साथियों का दिल जीत ले रहे हैं। आयोजन में बड़ी संख्या में मौजूद छात्र-छात्राएं भी अपने चहेतों की अदाओं पर मारे जा रहे हैँ। इसी कड़ी में सिंघानिया विश्वविद्यालय की कन्सर्न सेल की ओर से फ्रेशर पार्टी ‘ओरायन्स-2015Ó का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने नृत्य के साथ ही रैंप पर कैटवॉक किया। प्रतियोगिता में विरमदेव देवड़ा को मिस्टर और शिवानी नागर को मिस फ्रेशर चुना गया। संगीत कला अकादमी के कलाकारों के साथ ही विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी। फिल्मी गानों से लेकर राष्ट्रभक्ति गीतों की धूम रही। प्रेसीडेंट अशोक घोष ने नए विद्यार्थियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी आत्म विश्वास के साथ रोजगारोन्मुखी निर्णय लें।
क्या अदा और क्या जलवे
Date: