उदयपुर | मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के छात्र संघ द्वारा विश्वविद्यालय सभागार में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमे उद्घाटन के पश्चात विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। महाविद्यालय के छात्रों ने ‘हवन कुूंड मस्तों का झुंड‘, हम तेरे बिन अब रह नहीं पाते, तेरे बिना क्या वजूद है मेरा‘ और मोहब्बत बरसा देना सावन आया है‘ जैसे गानों मोहक प्रस्तुतियां दीं। छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित नायक सहित पूरी कार्यकारिणी ने फ्रेषर पार्टी में सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस कार्यक्रम में मिस्टर एवं मिस फ्रेशर का चयन भी किया गया। अलग-अलग राउंड से गुजरते हुए छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में निखिल चौधरी को मिस्टर फ्रेशर और सौम्या भंभानी को मिस फ्रेशर चुना गया। छात्र वर्ग में सोनू सैफी और आशीष माटा क्रमशः प्रथम रनर अप और द्वितीय रनर अप चुने गए। वहीं छा़त्रा वर्ग में चित्रा पाटीदार, प्रथम रनर अप और निव्या जैन द्वितीय रनर अप चुनीं गई।
सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. नवीन नन्दवाना ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय सभागार में दोपहर 12 बजे हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. सीमा मलिक, अधिष्ठाता, स्नातकोत्तर अध्ययन थीं जबकि अध्यक्षता प्रो. फरीदा शाह, अधिष्ठाता, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय ने की। छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित नायक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रो. मलिक ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं को एक मंच पर लाते हैं और आपसी संवाद के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराते है।
महाविद्यालय के सह अधिष्ठाता, प्रो. मदन सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं को ऐसे कार्यक्रम एक मंच प्रदान करते हैं जिससे उनमें आत्मविश्वास पैदा होता है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो. फरीदा शाह ने कहा कि जीवन में ऊर्जा के संचार के लिए शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ इस प्रकार की सह-शैक्षिक गतिविधियां भी अनिवार्य होती है। इस तरह की गतिविधियां विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण का हिस्सा होती हैं।
स्वागत उद्बोधन करते हुए सहायक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. नवीन नन्दवाना ने बताया कि युवा नई राहों के अन्वेषी होते हैं और महाविद्यालय के इस प्रकार के कार्यक्रम उनमें छिपी हुई प्रतिभाओं को तराशने के मंच होते हैं। इस समारोह में महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश भाई और विक्रम खटीक भी विचार व्यक्त किए।
आर्स कॉलेज की फ्रेशर पार्टी में मस्तों का झुंड
Date: