अनिल मिस्टर फ्रेशर सुचिता मिस फ्रेशर
उदयपुर । जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रबन्ध अध्ययन संकाय की फ्रेशर पार्टी व सांस्कृतिक समारोह बुधवार को रोटरी बजाज भवन में मुख्य अतिथि जोबनेर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. एन.एस राठौड, अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस सारंगदेवोत ने की । निदेशक प्रो. एन.एस. राव ने बताया कि एम.एम.आर.एम में मिस्टर गोड फ्रे तथा मिश फ्रिशर विनोद कुंवर शेखावत बने तथा एमबीए में मिस्टर फ्र्रेशर अनिल अग्रवाल तथा मिस फ्रेशर सुचिता दास बनी । इस अवसर पर छात्र- छात्राओं ने राजस्थानी, पंजाबी, रिमिक, सोलो सोंग, एकल नृत्य तथा फिल्मी धुनों पर जूम कर नाचे ।
टुटे बाजु बन्द री लुम .. लट उलझी उलझी जाए – फ्रेशर पार्टी की धूम
Date: