उदयपुर। जिला उद्योग केंद्र द्वारा काष्ठकला तकनीकी उन्नयन योजना के तहत युवाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण शुक्रवार से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रत्येक प्रक्षिणार्थी को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर 2250 रुपए वृतिका के रूप में, औजारों का किट एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षण का समस्त व्यय सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
जो प्रशिक्षणार्थी ऋ ण लेकर स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ करना चाहेगा। उसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अथवा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत बैंकों से ऋ ण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवा की कम से कम 18 वर्ष उम्र होना आवश्यक है। इच्छुक व्यक्ति 13 सितंबर को सुबह 10 बजे आवेदन प्रस्तुत कर सकता है।