Udaipur . अम्बामाता स्थित मदन मोहन मालवीय राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में स्थित राजवैद्य प्रेमशंकर शर्मा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में 15 मार्च से 17 मार्च तक गांठ एवं कैंसर की गांठ का निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
चिकित्सालय प्रभारी अधिकारी डॉ रामवीर शर्मा ने बताया कि शरीर में कहीं भी किसी प्रकार की गांठ कैंसर हो सकता है, इसका निदान आवश्यक है। कई बार व्यक्ति बिना जॉच कराये उसके प्रति लापरवाह रहता है, जिससे रोग बढने की संभावना रहती है।
द्रव्यगुण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. कामिनी कौशल ने बताया की इसके कई कारण जैसे-अहित आहार-विहार, हानिकारक परिरक्षकयुक्त डिब्बा बंद भोजन, दूषित पदार्थ का नियमित प्रयोग, मांस, तम्बाकु, बीडी-सिगरेट, शराब आदि का सेवन, कार्सिनोजेनिक औषधियों का अधिक सेवन, कुछ विशिष्ट उद्योगों में लम्बे समय तक कार्य करना, प्रदूषित जल एवं वायु का अधिक प्रयोग हो सकते है। औषध का निःशुल्क वितरण विभागाध्यक्ष प्रो. कामिनी कौशल व डॉ. विमला विश्नोई करेंगी। शिविर का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।