उदयपुर, राजकोट के श्री सत्यसाई हार्ट हॉस्पिटल की ओर से राज्यस्तरीय नि:शुल्क ह्दय रोग निदान शिविर भुवाणा प्रतापनगर बाईपास स्थित रॉकवुड हाई स्कूल में आयोजित किया जाएगा। शिविर के लिए अब तक ३२५ रोगियों का रजिस्टे्रशन हो चुका है। हॉस्पीटल की ओर से अगस्त २००४ से अब तक चाढे चार लाख से अधिक ह्दय रोगियों की जॉच एवं गत ४ वर्ष में ६००० से अधिक ह्दय रोग ऑपरेशन नि:शुल्क किये है। यह जानकारी प्रशांति एवं रिसर्च फाउंडेशन द्वारा संचालित श्री सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भिमानी ने पत्रकार वार्ता में दी।उन्होने बताया कि शिविर १४ अप्रेल प्रात: ९ से दोपहर २ बजे तक आयोजित किया जायेगा।