उदयपुर, हिरणमगरी थाना पुलिस ने कोरियर कंपनी कर्मचारी सहित 3 जनों के खिलाफ खाडी देश से स्क्रेप मंगवाने के नाम पर धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सेक्टर 3 निवासी मोहिज खोजियावाला पुत्र अकबर अली ने मुंबई निवासी आल इण्डिया इन्टरनेशनल कोरियर (स्क्रेप डिवीजन) संचालक सायरस सोली , एवं नाला सुपारा मुंबई इस्ट थाणे निवासी हरीश योगी, किशोर पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया। कि आरोपी सायरस सोली मित्रता होने से उसने ओरियन एक्सपोट व्यवसायी हरीश व किशोर से परिचय करवा कर खाडी देशों से स्क्रेप का माल मंगवा कर देश में बेचने का व्यवसाय प्रारंभ करने का इकरार किया। इस पर 7 दिसंबर 11 को स्थानीय बैंक में आर टी जी के माध्यम से आरोपियों की कंपनी खाते में 4 लाख 15 हजार रूपये जमा करवाये । लेकिन अब तक आरोपियों ने व्यवसाय शुरू नहीं किया न नकदी वापस लोटाई। इसीतरह धानमण्डी थानान्र्तगत धोली बावडी निवासी मोहम्मद रफी पुत्र मोहम्मद खान ने कालाना अजमेर निवासी कुका खां पुत्र अल्ला रखा खान के खिलाफ 50 हजार रूपये अग्रिम देकर ट्रक विक्रय का इकरार किया। लेकिन आरोपी ने शेष राशी चुकाये बिना ट्रक अपने नाम करा धोखाधडी की।