उदयपुर। हिरणमगरी थाना पुलिस ने व्यक्ति व उसके साथियों के खिलाफ नोकरी दिलाने के नाम पर लाखों रूपये हडपने का मामला दर्ज किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दमाणा जावद सलूम्बर निवासी ईश्वरसिंह पुत्र भगवतसिंह तथा चारण मगरी सलूम्बर निवासी विजय सिंह पुत्र प्रतापसिंह ने भेसों का नामला खेराड हॉल गोकुल विलेज निवासी फतहसिंह पुत्र रोड सिंह व साथियों के खिलाफ धोखाधडी पूर्वक लाखों रूपये हडपने का मामला दर्ज करवाया। जिसमें ईश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी रिश्तेदारी मे परिचित होने पर उसने एन एच आई में नोकरी दिलाने का आश्वासन दिया गत दिनों आरोपी भाई तखतसिंह की दुकान आये आरोपी ने मुंबई अटलांटा नाके पर नोकरी दिलाने के संबंध में ४ अप्रेल १२ को बात तय होने पर ४ मई १२ को ईश्वरसिंह, विजयसिंह उदयपुर गोकुल विलेज पहुचे। जहां आरोपी के नहीं मिलने पर उससे फ़ोन पर की गई बात के आधार पर पडोसी दरोली में कार्यरत टीचर विरेन्द्रसिंह को ईश्वरसिंह ने ४ लाख तथा विजयसिंह ने ३ लाख ५० हजार रूपये नकदी देकर आरोपी से बात करवाने के बाद ७ मई १२ को अरोपी ने मुंबई इटरव्यू के लिए भेजा लेकिन वहां दोनों का सलेक्शन नहीं हुआ। वापस लैटने पर नकदी की मांग करने पर आरोपी व उसके साथ आई ब्लॉक निवासी दोलतसिंह पुत्र गोतमसिंह ने नकदी मांगने पर धमकी देना शुरू कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधडी
Date: