उदयपुर। शिव कॉलोनी (प्रतापनगर) में पिछले दिनों दो ठग महिलाओं ने एक वृद्धा को लालच देकर चार तोला सोने के जेवरात उठा लिए। यह वारदात उसी दिन हुई, जब प्रतापनगर चौराहे पर मुखर्जी चौक निवासी व्यवसायी को नकली सोना देकर ५० हजार रुपए की ठगी की वारदात हुई थी। पुलिस इन दोनों वारदातों को जोड़कर देख रही है।
पुलिस के अनुसार दस दिन पूर्व प्रतापनगर की शिव कॉलोनी निवासी मीरांदेवी पत्नी रमेशचंद्र सिंधी के मकान पर एक महिला आई, जो उसे एक किलो देसी घी बेचकर गई। यही महिला सात जून को एक अन्य महिला के साथ मीरादेवी के घर पहुंची और मीरादेवी के सोने के जेवरात को चार गुना करने का लालच दिया। इस पर मीरादेवी तैयार हो गई और उसने चार तौला सोने के जेवरात इन महिलाओं को दिए, जिन्होंने एक बर्तन में ये जेवरात डाले। इसके बाद इन महिलाओं ने ये जेवरात शाम को देखने के लिए कहा। शाम को जब मीरादेवी का बेटा दीपक घर आया और जेवरात देखे, तो ये नकली निकले। इस संबंध में आज सुबह मीरादेवी ने प्रतापनगर थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।
नकली सोना थमा ५० हजार ले गया ठग : इसी दिन प्रतापनगर चौराहे पर मुखर्जी चौक निवासी मोहम्मद इब्राहिम के साथ भी ठगी की वारदात हुई है। उस घटना में एक बदमाश ने इब्राहिम को बताया कि उसका नाम सिरोही निवासी राजू प्रजापत है, जिसके पास १८३६ के समय के सोने के सिक्के और जेवरात है। बाद में प्रतापनगर चौराहे पर राजू और एक महिला आई, जिसने इब्राहिम को नकली सोना पकड़ा कर ५० हजार की ठगी कर ली। इन दोनों मामलों को पुलिस जोड़कर देख रही है।