पोस्ट न्यूज़। उदयपुर शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने सोमवार दिन में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इनमें से माँ बेटा और बेटी की तो अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि एक पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस की तप्तिश में मिले सुसाईट नोट में सभी ने अपनी स्वेच्छा से बिना किसी के दबाव में आए जहर खाने की बात स्वीकारी है, लेकिन सूत्रों की माने तो घर के एक सदस्य के कहीं चले जाने के बाद लोकलाज के चक्कर में पूरे परिवार ने आत्महत्या करने की ठान ली। शहर के ग्लास फेक्ट्री इलाके में रहने वाले पेशे से शिक्षक रहे विनोद कुमार शर्मा ने सोमवार को दिन दहाड़े अपनी पत्नी कल्पना शर्मा , छोटी बेटी अंजु शर्मा और बेटे निखील षर्मा के साथ मिलकर चुहे मारने की दवा पीली। इस दौरान बड़ी बेटी कोमल षर्मा मौजूद नहीं थी। सुसाइड करने से पहले इन्होंने मकान के बाहर आज छुटी है कि चिट चस्पा कर दी। ट्यूशन आये बच्चे वापस जाने लगे उसी उक्त विनोद का छोटा भाई पुरषोत्तम आ गए उनको छोटी बेटी अंजू ने बेहोसी की हालत में इस कदम की फोन पर जानकारी दे दी। पुरुषोत्तम ने पड़ोसियों के जरिये देखा तो गेट खुल गया अंदर चारो उल्टी किये हुए अचेत पड़े थे। छोटे भाई और पड़ोसियों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया ओर पुलिस को सूचना की। कमरे में सल्फॉस की गोलियां, जहर की शीशी ओर पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। भूपाल चिकित्सालय पंहुची जहां इलाज के दौरान कल्पना शर्मा और निखील शर्मा की मौत हो गई बाद में इलाज के दौरान ही अंजू की भी मौत हो गयी। विनोद शर्मा की हालत नाजुक बताई जा रही है। पता चला है कि समाज में प्रतिश्ठित विनोद कुमार शर्मा हेप्पी हाॅम स्कूल के अध्यापक थे और कुछ दिनों से परिवार में काफी परेषानी भी चल रही थी।