उदयपुर, जरगाजी गुर्रा स्थित वन भूमि पर कब्जा करने का प्रयास करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेजा।
सायरा थाना पुलिस ने जरगा वन क्षेत्र भूमि की 160 मीटर दीवार ध्वत कर कब्जा करने का प्रयास करने के आरोपी गणावल निवासी पुरा, रूपा पुत्र धन्ना, भूरा पुत्र पन्ना, नाथु पुत्र हरिंग,दल्ला पुत्र उमा गतेती को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से सभी को जेल भेजा। प्रकरण के अनुसार वन नाका गुर्जरों का खेडा अन्र्तगत वनखण्ड जरगा नामी जगह गुर्रा मोटी बीवण वन क्षेत्र की 9 जनवरी को आरोपियों ने कब्जा करने की नियत से 160 मीटर दीवार ध्वस्त कर दी थी। गश्ती दल को इसका पता चलने पर सहायक वनपाल बनाराम ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज करवाया था।