उदयपुर, । विदेशी महिला की बीमारी से मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार बडी स्थित होटल रियल रिट्रेड में ठहरी कनाडा निवासी हरितिमा (७२) पत्नी टाय की बुधवार सवेरे मृत्यु हो गई। हरितिमा पति के साथ २ जनवरी को शहर घुमने आई थी तथा होटल रियल रिट्रेड के कमरा नम्बर १२७ ठहरी थी। ७ जनवरी को बीमार होने पर चिकित्सक को बुलवा कर उसे दवा दी थी। बुधवार सवेरे उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतका का शव एम बी चिकित्सालय मोचेरी में रखवा दुतावास को सूचना दी है। आगामी सूचना पर मृतका का पोस्टमार्टम होगा।
विदेशी महिला पर्यटक की मृत्यु
Date: