उदयपुर | पष्चिम् क्षेत्र अन्तर विष्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के चोथे दिन भी मेंजबान टीम का दबदबा कायम रहा। प्रतियोगिता के सूचना प्रभारी चुन्नीलाल चन्देरिया के अनुसार प्रातः कालीन सत्र में मुम्बई विष्वविद्यालय और षिवाजी विष्वविद्यालय कोल्हापुर के बीच अत्यंत रोमाचक मुकाबला 1-1 से बराबर रहा। जिसमें दुसरे हॉफ में कोल्हापुर के सूरज व मुंम्बई के निषांत ने षानदार प्रदर्षंन करते हुए 1-1 गोल किये। सायं कालिन सत्र में एम बी ”बी“ मैदान पर षिवजी विष्वविद्यालय कोल्हापुर ने षानदार खेल का प्रदर्षन करते हुए जे एन वी विष्वविद्यालय जोधपुर को 5-2 से हराया। पराजित टीम की तरफ से सेन्टर फारवर्ड परमवीर ने षानदार दो गोल किए। एम बी ए मैदान पर दर्षको की भारी भीड के समक्ष मेजबान मोहनलाल सुखाडिया विष्वविद्यालय उदयपुर ने मुम्बई विष्वविद्यालय को 3-1 से पराजित किया। खेल की षुरुआत के आठवे मिनिट मे मुम्बई के दीपक ने दमदार गोल किया तो दर्षको में सन्नाटा छा गया। लंेकिन तुरंत बाद मेजबान के तेज तर्रार फारवर्ड खिलाडी जावेद ने एक के बाद एक दो गोल करके बढत दिला दी। हाफ टाईम के बाद मेजबान के अष्विन ने एक और षानदार गोल करके 3-1 से टीम की जीत सुनिष्चित कर दी। मेजबान टीम के कोच गुलाम खान व रामचन्द्र सिंह और मेनेजर डॉ. कुलदीप सिंह झाला ने बताया कि अंतिम दिन एम बी ए मैदान पर प्रातः 09ः30 बजे ख्ेाले जाने वाले मेजबान टीम षिवाजी विष्वविद्यालय कोल्हापुर के समक्ष बेहतर रण नीति अपनाते हुए प्रतियोगिता में अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखने का प्रयास करेगीं। इससे पूर्व इसी मैदान पर जे एन वी जोधपुर विष्वविद्यालय और मुम्बई विष्वविद्यालय के बीच मुकाबला होगा। आज खेल मैदान पर हिन्दुस्तान जिंक के पूर्व खेल अधिकारी राधेष्याम षर्मा व अन्तर्राश्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी प्रहलाद सिंह पवांर का राश्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी चन्द्र षेखर माथुर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया व खिलाडियो से परिचय कराया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि अन्तर्राश्ट्रीय फुटबॉल खिलाडी व अर्जुन पुरुस्कार विजेता मगन सिंह राजवी एवं अति विषिश्ट अतिथि प्रो. मधुसूदन षर्मा, कुलपति कोटा विष्वविद्यालय, कोटा तथा अध्यक्षता प्रो. दरियाव सिंह चूण्डावत, अध्यक्ष विष्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल होंगे।
मेजबान की जीत का सिलसिला बरकरार
Date: