उदयपुर, रूपये नहीं देने पर बदमाश ने एयरगन से फायर कर सर्राफा व्यवसायी को घायल किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार सांय बाइक पर गांधीनगर मल्लातलाई निवासी अर्जुन पुत्र सज्जन हरिजन व साथी मल्लातलाई स्थित महावीर ज्वेलर्स दुकान के बाहर बाइक खडी कर अर्जुन दुकान में गया। जाहं व्यवसायी सुरेन्द्र पुत्र हिरालाल भण्डारी से नकदी की मांग की इनकार करने पर आरोपी ने एयरगन निकाल उसकी छाती पर फायर कर साथियों के साथ फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुच कर घायल को एम बी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार करा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जां