मंदसौर में हुई वारदात, गंभीर घायल उदयपुर में भर्ती
उदयपुर। मंदसौर-भावगढ़ के बीच बीती रात हुई गेंगवार में प्रतापगढ़ के हिस्ट्रीशीटर और परशुराम सेना के अध्यक्ष बबलू उर्फ जितेंद्र जोशी को दूसरी गेंग के बदमाश गुड्डू सालवी ने गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में मंदसौर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिंताजनक हालत के चलते उसे उदयपुर लाकर एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बबलू और गुड्डू दोनों ही प्रतापगढ़ के हिस्ट्रीशीटर है और दोनों के खिलाफ प्रतापगढ़ जिले के पुलिस थानों में कई मामलें दर्ज है।
पता चला है कि बीती रात बबलू को गुड्डू सालवी ने महू-नीमच हाइवे के भावगढ़ फंटे पर गोली मार दी। गोली पीठ से गुजरती हुई पेट से बाहर निकल गई। वारदात के बाद गुड्डू उसके साथियों के साथ फरार हो गया। बाद में क्षेत्रवासियों ने बबलू को मंदसौर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत के चलते उसे उदयपुर लाकर एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बबलू और गुड्डू के बीच लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। दोनों के बीच जमीन का विवाद चल रहा है। देर रात बबलू को उदयपुर रेफर किया गया था।
॥दोनों प्रतापगढ़ के हिस्ट्रीशीटर है। दोनों बीच पुरानी रंजिश चल रही है। इसके चलते ही बबलू को गुड्डू ने गोली मारी है। देर रात बबलू को उदयपुर रेफर किया गया है। दोनों के बीच जमीन विवाद को लेकर रंजिश चल रही है।
-एमएस वर्मा, एसपी मंदसौर
हिस्ट्रीशीटर पर फायर
Date: