उदयपुर। धानमंडी स्थित तेल बाजार में अपराधियों ने दिनदहाड़े अवैध वसूली के लिए दहशत फैलाते हुए हवाई फायर कर दिए। नाकाबंदी व लगातार दबिश पर भूपालपुरा थाना पुलिस ने दोनों आरोपियो को बुधवार शाम देहलीगेट पर धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से देसी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पूछताछ में आरोपियों ने दो दिन पूर्व भूपालवाड़ी में भी फायर करना स्वीकार किया है।
पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे धानमंडी तेल बाजार में मोटरसाइकिल पर आए तीज का चौक निवासी अजय उर्फ अज्जू पुत्र भैरूलाल गांछी व विजय उर्फ बब्बन पुत्र राजूलाल गांछी ने हवाई फायर कर दहशत फैलाई थी। धानमंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए कई जगह दबिश दी लेकिन उनका पता नहीं चला।
देहलीगेट पर पकड़े गए आरोपी
उपाधीक्षक गोवर्घनलाल खटीक ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अज्जू व विजय हथियार लेकर हाथीपोल से देहलीगेट की तरफ आने वाले हैं। दोनों आरोपी अपराध करने की फिराक में घूम रहे है। सूचना पर थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया मय जाब्ते ने देहलीगेट पर नाकाबंदी की। हाथीपोल की तरफ से दोनों आरोपियों के आने पर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। तलाशी लेने पर विजय के पास देसी पिस्टल व अज्जू के पास दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आम्र्स एक्स में मामला दर्ज किया। पूछताछ में आरोपियों ने 6 अक्टूबर को भूपालवाड़ी में लवकुमार उर्फ लवीश पर भी फायर करना स्वीकार किया है।