उदयपुर। रानी रोड पर अम्बामाता स्कीम में नेताओं और अफसरों की मिलीभगत से अवैध रूप से चल रही पांच सितारा होटल शेरेटन में आज सुबह आग लग गई, जिसे ढाई घंटे की मशक्कत के बाद काबू किया जा सका। इस हादसे में भयभीत कई यात्री तुरंत होटल छोड़कर भाग खड़े हुए।
बताया गया है कि आग बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट से लगी। आग की शुरूआत भूतल में बने मीटिंग हॉल से शुरू हुई, जहां कोई मौजूद नहीं था। आग बढऩे के साथ जब धुंआ उठने लगा, तब होटल स्टॉफ को पता लगा। सायरन बजते ही होटल में ठहरे सभी यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी। प्रबंधन के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ होटल में ठहरे सभी यात्रियों को सुरक्षित होटल के बाहर निकाल कर गार्डन में बिठा दिया। आग से मीटिंग हॉल में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया।
सुरक्षा इंतजामों में कमी : 240 कमरों की इस पांच सितारा होटल में सुरक्षा इंतजामों में भारी कमी देखी गयी। आग के लिए छत पर ऑटोमेटिक स्प्रिंक्लर पानी के फव्वारों के सिस्टम लगे थे, लेकिन वो तब स्टार्ट हुए जब दोनों हॉल में आग फैल चुकी थी वैसे 50 डिग्री तापमान होने पर ये सिस्टम अपने आप चालु हो जाता है। लेकिन वहां पर तो आग लगने के बाद भी फव्वारे शुरू नहीं हुए जब आग बढ़ गयी तब फव्वारे शुरू हुए। मीटिंग हॉल होटल के भूतल में बने हुए हैं, और यदि आग काफी बढ़ जाती तो पूरे होटल में फैलने का खतरा था, जहां कई यात्री ठहरे हुए थे। समय पर पहुंचे नगर निगम के फायर ब्रिगेड जाप्ते ने आग पर काबू पाया। नगर निगम के गैराज अधीक्षक बाबूलाल ने बताया की समय पर पहुंची नगर निगम की फायर ब्रिगेड गाडिय़ों ने जल्दी ही आग पर काबू पा लिया। आठ गाडिय़ा आग बुझाने में खाली की गयी।
होटल यात्रियों में अफरा तफरी : आग लगने के साथ ही होटल में ठहरे सभी यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी होटल के 240 गेस्ट रूम है। जिसमे से करीब 108 क मरों में 250 से अधिक देशी-विदेशी पर्यटक ठहरे हुए थे। कई यात्री तो जब आग लगी तब सो कर भी नहीं उठे थे। होटल में ठहरे यात्रियों में कई बच्चे भी शामिल थे। सभी को होटल स्टॉफ द्वारा आग लगने की सूचना देने के साथ होटल के बाहर निकाला। आग लगने भयभीत कई पर्यटक उसी वक्त होटल खाली कर के चले गए।
आग लगती रही स्टॉफ सामान बचाता रहा : प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब मीटिंग हॉल में आग लग रही थी और बाहर धुंआं उठ रहा था तब होटल का स्टॉफ और मैनेजर आग बुझाने के बजाय हॅाल में रखे सामान की थी और वह सामान को बाहर निकालने में लगे हुए थे। नगर निगम के फायरमेन ने तुरंत नहीं पहुचंते तो पूरी होटल आग की चपेट में आ जाती ।
उल्लेखनीय है कि होटल शेरेटन केमिकल तस्कर ओ.पी. अग्रवाल की है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने बीछाड़ी के किसानों की जमीन बर्बाद करने का दोषी पाया और करोड़ो रुपये का जुर्माना लगाया है। इस होटल की लीज अवधि भी खत्म हो चुकी है, फिर इसे बंद नहीं करवाया जा रहा है।
॥ शॉर्ट सर्किट की वजह से होटल के भू तल में बने मीटिंग हॉल में आग लग गयी थी, जो काबू कर ली गयी है। सभी यात्री सुरक्षित है। होटल में लगे सुरक्षा उपकरणों में कोई खामी नहीं है। स्प्रिंक्लर फव्वारे और सायरन ने सही वक्त पर काम किया। शॉर्ट सर्किट की वजह का पता लगाया जाएगा।
– ऋषि जोहरी – फ्रंट ऑफिस मैनेजर
॥ हमारे पास फोन आने के 10 मिनिट के भीतर फायर ब्रिगेड की गाडिय़ा होटल पहुंच गयी थी, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया। मीटिंग हॉल में आग लगी थी, अंदर का सारा सामान जल गया है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट है ।
-बाबुलाल , गैराज अधीक्षक, नगर निगम
॥शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। आग पर काबू पा लिया गया है।
-यासीन पठान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर