Headlines :-
खबर 1 – उदयपुर के जय भोले रेस्टोरेंट में आग, फायर ब्रिगेड का नंबर बंद आया तो अंदर ही फंसे रह गए 5 कर्मचारी, पुलिस ने चीखें सुन बचाया
खबर 2 – सवीना पुलिस की कार्रवाई:डकैती की याेजना बनाते 5 आराेपी गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर हुआ फरार
खबर 3 – महज़ आठ सौ रुपए की रिश्वत के लिए बिगड़ गयी महिला पटवारी की नियत
खबर 4 – ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक, एक माह में 11 फर्मों से छह लाख 31 हजार रुपए जुर्माना वसूला
खबर 5 – 3.6 डिग्री लुढ़ककर 16.8 डिग्री पर आया न्यूनतम पारा, दिन का पारा भी 1 डिग्री गिरा
खबर 6 – सुविवि में अभिनय कौशल विकास केंद्र की तैयारी,सिनेमा से जुड़े प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट कोर्स होंगे
खबर 7 – पोस्ट कोविड मरीजों के लिए एमबी में ओपीडी, 70 बैड के वार्ड-आईसीयू बनाए
खबर 8 – श्रेय लेने कि होड़ में ,दो वर्ष से संपर्क सड़क का काम पड़ा है अधूरा,,,,
कानोड़ वन विभाग कार्यालय के पास से आदेश्वर मंदिर बड़ा राजपुरा सड़क निर्माण का है मामला,,,,
………………………………………………………………………………………………………………………….
खबर 1 – उदयपुर के जय भोले रेस्टोरेंट में आग, फायर ब्रिगेड का नंबर बंद आया तो अंदर ही फंसे रह गए 5 कर्मचारी, पुलिस ने चीखें सुन बचाया
Udaipur. उदयपुर के फतेह मेमोरियल के पास स्थित जय भोले रेस्टोरेंट में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में पूरे रेस्टोरेंट को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान रेस्टोरेंट में काम करने वाले पांच कर्मचारी अंदर ही सो रहे थे। जो अंदर ही फंस गए। जैसे ही उन्हें आग लगने का पता चला, उन्होंने नगर निगम की फायर ब्रिगेड को बुलाने की कोशिश की लेकिन फायर शाखा के आपातकालीन नंबर बंद मिले।जानकारी अनुसार, फायर ब्रिगेड का नंबर बंद आने के बाद कर्मचारी अंदर से ही मदद के लिए चिल्लाते रहे। इस दौरान वहां से गुजर रही पुलिस की गश्ती गाड़ी के जवानों ने रेस्टोरेंट का शटर तोड़ कर्मचारियों को बाहर निकाला। फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलवाया गया। जिसके बाद चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।इस दौरान लगभग 3 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर उदयपुर नगर निगम की फायर शाखा की पोल खोल कर रख दी है। आपदा के दौरान राहत देने वाले नंबर ही बंद है।
खबर 2 – सवीना पुलिस की कार्रवाई : डकैती की याेजना बनाते 5 आराेपी गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर हुआ फरार
Udaipur. सवीना पुलिस ने शुक्रवार काे सेक्टर-7 पुलिया के नीचे झाड़ियाें में बैठकर शराब दुकान पर डकैती की याेजना बनाते पांच अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया। इस दाैरान एक हिस्ट्रीशीटर फरार हाे गया। एसएसपी कैलाश चन्द्र बिश्नाेई ने बताया कि किशनपाेल निवासी मोहसीन उर्फ खन्ना पुत्र मेहबूब, भूपालपुरा मठ निवासी रज्जाक उर्फ भूरिया पुत्र अकरम खान, खेरादीवाड़ा निवासी मोहम्मद शाबीर उर्फ साहिल पुत्र मोहम्मद इस्लामुद्दीन, सलूंबर बालेसर माेहल्ला निवासी तसव्वर मकरानी उर्फ मड़िया पुत्र अकबर खान और सेक्टर-12 राेशन काॅलाेनी निवासी शाेएब पुत्र रियाज मोहम्मद काे गिरफ्तार किया। वहीं सवीना थाने का हिस्ट्रीशीटर शादाब फरार हाे गया। अभियुक्ताें ने पुलिस पूछताछ में प्रतापनगर के बिछड़ी स्थिति शराब दुकान पर सेल्समैन पर फायरिंग मामले में रज्जाक, माेहसीन, शाबिर सहित छाेटा शादाब, शादाब शाह काे हाेना कबूला है। एसएसपी गाेपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि सूचना पर सेक्टर-7 पुलिया के पास टीम के साथ पहुंचे। वहां झाड़ियाें में 6 व्यक्ति बैठे हुए नजर आए। हाईवे पर शराब दुकान को लूटने की योजना बना रहे थे। टीम ने घेरा डालकर पांच अभियुक्ताें काे दबाेचा लेकिन शादाब फरार हाे गया। अभियुक्तों की तलाशी पर मोहसीन से देसी रिवाल्वर और जिंदा कारतूस, रज्जाक से एक पीतल का कारतूस, मोहम्मद शाबिर से छुरा, तसव्वर से मिर्ची पाउडर, शाेएब से बेस बाॅल बेट बरामद किया। मामले में फरार शादाब की तलाश जारी है।
खबर 3 – महज़ आठ सौ रुपए की रिश्वत के लिए बिगड़ गयी महिला पटवारी की नियत
Udaipur. जिला प्रशासन ने इस बार त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि मावा, पनीर, मिठाई, तेल-घी, मसाले, पेय पदार्थ आदि की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। न्याय निर्णयन अधिकारी (एडीएम प्रशसन) ओपी बुनकर ने एक महीने में 11 फर्मों से 6.31 लाख रुपए जुर्माना वसूला है। उदयपुर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक व्यापक स्तर पर चलेगा। कलेक्टर देवड़ा ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर मिलावट की सूचना देने वालों को 51-51 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रोत्साहन राशि कलेक्टर फूड टेस्टिंग लेब की जांच के बाद नमूने में मिलावट प्रमाणित होने पर देंगे। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। कलेक्टर देवड़ा ने बताया कि अभियान के तहत नियंत्रण कक्ष नम्बर 6367304312 पर लोग शिकायत कर सकते है .कलेक्टर देवड़ा ने बताया कि समित जिले के ऐसे खाद्य-पदार्थ उत्पादक, बड़े थोक विक्रेता एवं खुदरा विक्रेता चिन्हित करेगी, जहां मिलावट की संभावना अधिक हो। सेंपल कलेक्शन, टेस्टिंग रिपोर्ट, मौके पर नष्ट की गई सामग्री, दर्ज की गई एफआईआर और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट या क्रिमिनल कोर्ट में दर्ज किए गए प्रकरणों की समीक्षा करेगी।वही मावा एसोसिएशन उदयपुर ने खाद्य विभाग की कार्रवाई का विरोध किया। अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू ने कहा कि मावे में मिलावट जैसा कुछ नहीं है। न ही आज तक अफसरों को इसमें मिलावट मिली है। यह जरूर है कि इसमें फैट की मात्रा कम मिली है, जो मिलावट की श्रेणी में नहीं आता। कम फैट से स्वास्थ्य के लिए भी नुकसान नहीं हो सकता है। फैट का कम होना तो दूध की गुणवत्ता और मावे को तैयार करने के तरीकों पर भी निर्भर करता है।
खबर 4 – ‘शुद्ध के लिए युद्ध अभियान’ 26 अक्टूबर से 14 नवंबर तक, एक माह में 11 फर्मों से छह लाख 31 हजार रुपए जुर्माना वसूला
Udaipur. उदयपुर में शुक्रवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई कर कडिय़ा गांव की पटवारी रेखा शर्मा को 800 रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 30 वर्षीय परिवादी हेलमता प्रजापत पत्नी हंसराज ने पुश्तैनी जमीन पर जो ऋण लिया था, उसे चुकाने के बाद इसकी राजस्व रिकॉर्ड में इन्द्राज के लिए पटवारी रेखा से संपर्क किया था। इस पर रेखा ने उससे 1 हजार रुपए की मांग की थी, इसकी शिकायत हेलमता ने कुछ दिन पहले ब्यूरो में की थी, जिसे शुक्रवार को पटवारी के देवाली स्थित आवास से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक डॉ सोनू शेखावत ने बताया कि आरोपी पटवारी रेखा शर्मा पत्नी अरविंद पारीक है, जिसकी उम्र 45 वर्ष है। मकान नीमच माता स्कीम देवाली में है, जो पटवार मंडल कडिय़ा तहसील बडग़ांव में कार्यरत है। परिवादी हेमलता की पुश्तैनी जमीन कडिय़ा पटवार हल्का में हैं। परिवादी के दादा गिरधारीलाल द्वारा राजस्थान ग्रामीण बैंक आईसीआईसीआई बैंक बेदला से जमीन पर लोन लिया था। लोन भरने पर बैंक ने एनओसी जारी कर दी थी। राजस्व रिकॉर्ड में इस कृृषि भूमि का रहनामा बैंक के नाम के स्थान से हटवाने की एवज मेंं पटवारी शर्मा ने एक हजार रुपए की मांग की थी। जिसका सत्यापन कर लिया गया था। शुक्रवार को आरोपी पटवारी रेखा ने अपने हाथों से यह राशि ली थी।
खबर 5 – 3.6 डिग्री लुढ़ककर 16.8 डिग्री पर आया न्यूनतम पारा, दिन का पारा भी 1 डिग्री गिरा
Udaipur. अक्टूबर का महीना बीतने-बीतते अब तापमान में गिरावट का क्रम भी तेज हाे गया है। पिछले छह दिनाें में रात के तापमान में 4.8 डिग्री की कमी आने के बाद अब 24 घंटे में ही 3.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। डबाेक स्थित माैमस विभाग कार्यालय के अनुसार शुक्रवार काे उदयपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम 16.8 डिग्री रहा। एक दिन पहले अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री और न्यूनतम 20.4 डिग्री रहा था। रात के तापमान में लगातार कमी आने से अब रातें सर्द हाेने लगी है। माैसम विभाग ने आने वाले दिनाें में उदयपुर के तापमान में और गिरावट का अनुमान लगाया है। पिछले शनिवार काे उदयपुर का अधिकतम तापमान 34.5 और न्यूनतम 25.2 डिग्री रहा था। गौरतलब है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में इसका असर मध्य भारत में भी देखने को मिलेगा।
खबर 6 – सुविवि में अभिनय कौशल विकास केंद्र की तैयारी,सिनेमा से जुड़े प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट कोर्स होंगे
Udaipur. सुखाडिय़ा विवि के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने हिंदी सिनेमा के निर्माता-निर्देशक गजेंद्र सिंह के साथ शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक की। गजेंद्र सिंह ने कहा कि एक फिल्म या नाटक में सैकड़ों को रोजगार मिलता है। यदि सुविवि के छात्रों को प्रशिक्षित किया जाए तो वे भी कॅरियर बना सकते हैं। कुलपति ने कहा कि इसके लिए विश्वविद्यालय कौशल विकास केंद्र स्थापित करेगा। जिसमें सिनेमा से जुड़े प्रशिक्षण और सर्टिफिकेट कोर्स होंगे। सुविवि के कुछ प्रोफेसर की टीम जल्द ही गजेंद्र सिंह से मुंबई में मुलाकात कर तकनीकी पहलुओं को समझेंगे। मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग हस्ताक्षरित किया जाएगा।
खबर 7 – पोस्ट कोविड मरीजों के लिए एमबी में ओपीडी, 70 बैड के वार्ड-आईसीयू बनाए
Udaipur. प्रदेश सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को पूर्व कोरोना संक्रमितों की परेशानियों को दूर करने के लिए पोस्ट कोविड केयर सेंटर खोलने के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि पोस्ट काेविड मरीजों के बेहतर इलाज के लिए एमबी अस्पताल में ओपीडी, वार्ड और आईसीयू संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एमबी अस्पताल के चर्म रोग विभाग के ग्राउंड फ्लोर पर सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ओपीडी, सेकंड फ्लोर पर 50 बैड का वार्ड और ग्राउंड फ्लोर पर 20 बैड का आईसीयू संचालित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। आरएनटी प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। इधर, जिले में शुक्रवार को 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उदयपुर में अब तक 6796 संक्रमित सामने आ चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. खराड़ी ने बताया कि इसमें 30 संक्रमित शहरी और 29 ग्रामीण क्षेत्र में मिले।30 वर्षीय महिला चिकित्सक, 36 वर्षीय महिला लैब टेक्नीशियन और 30 वर्षीय पुलिस कांस्टेबल संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही बड़गांव, भुवाणा, सपेटिया, वल्लभनगर, शास्त्री नगर, कलड़वास, नाहर मगरा, मावली, फतहनगर, सेमारी, खेरवाड़ा, तीतरड़ी, सेक्टर-14, देवाली, भींडर, ऋषभदेव, बेदला, गोवर्धन विलास, सुभाष नगर, नेहरू बाजार, यूनिवर्सिटी रोड, न्यू भूपालपुरा, ए ब्लॉक प्रताप नगर, सिंधी बाजार, चित्रकूट नगर, सेक्टर-3, गायरियावास, भोईवाड़ा, बोहरा गणेशजी, मोती मगरी, कृष्णा विलास सवीना में रोगी मिले हैं।
खबर 8 – श्रेय लेने कि होड़ में ,दो वर्ष से संपर्क सड़क का काम पड़ा है अधूरा,,,,
कानोड़ वन विभाग कार्यालय के पास से आदेश्वर मंदिर बड़ा राजपुरा सड़क निर्माण का है मामला,,,,
Udaipur. वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के पिथलपुरा पंचायत के गांव बड़ा राजपुरा में वन विभाग कार्यालय कानोड़ से आदेश्वर मंदिर बड़ा राजपुरा तक संपर्क सड़क का कार्य दो वर्ष से अधूरा है । उक्त सड़क गत वसुंधरा राजे सरकार व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर के कार्यकाल में पीडब्ल्यूडी विभाग के माध्यम से वन विभाग कार्यालय से आदेश्वर मंदिर बड़ा राजपुरा तक संपर्क सड़क के नाम से 53 लाख रूपये स्वीकृत हुए थे। जिसका शिलान्यास तत्कालीन विधायक रणधीर सिंह भिंडर ने किया था और कार्य शुरू भी हो गया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद काम बंद कर सड़क का कार्य आयुर्वेद औषधालय के पास 200 मीटर तक छोड़ दिया गया है। जिससे इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही बरसात के दिनों में लोग इस अधूरी सड़क पर चोटिल तक हो चुके हैं। लेकिन विभाग ने अभी तक इस अधूरी सड़क का कार्य शुरू नहीं किया है। वही इस सड़क की कई वर्षों से बड़ा राजपुरा के ग्रामीणों ने मांग कि थी। जो पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर ने ग्रामीणों से वादा किया था कि वह उनके कार्यकाल में यह सड़क बनवा देंगे। जिसके बाद इस संपर्क सड़क की स्वीकृति 2018 में पूर्व विधायक रणधीर सिंह भिंडर ने करवाई थी। जिसके बाद इस सड़क का शिलान्यास पूर्व विधायक भिंडर के हाथों ही किया गया। सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया। लेकिन सरकार के साथ विधायक बदल गए और रोड़ का निर्माण 200 मीटर जगह पर अधूरा छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि – वल्लभनगर विधानसभा में अपने कार्यकाल के दौरान स्वीकृत करवाई सड़कों के कार्य रोकने को लेकर वल्लभनगर के पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने जोधपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगाई थी। जिसके चलते हाईकोर्ट ने सरकार को निर्देश देकर रूके हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए थे।
_____________________________________________________________________
Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/brgpMmKPtUM
Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber
Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost
(CBC Wire ) –https://www.facebook.com/cbcnewswire
Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/
(CBC Wire ) – https://www.instagram.com/cbcwire/