पीपली गांव में चिमनी ऊपर गिरने से दंपती की मौत
उदयपुर। आंख से कम दिखना और विकलांगता की बेबसी के चलते झोपड़ी में सो रहे दंपती जलती चिमनी ऊपर गिरने से जिंदा जल गए। आग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भाई ने पुलिस को सूचना दी।
परसाद क्षेत्र के पीपली गांव के ढेरा फलां निवासी चंपालाल (30) पुत्र नानजी मीणा व उसकी पत्नी बतकी देवी (25) चिमनी जलाकर झोंपड़ी में सो रहे थे कि आज देर रात चिमनी से आग लग गई और दोनों जल मरे। दोनों की आंखे कमजोर होने के साथ ही बतकी एक पांव से विकलांग है और चंपालाल की सुनने की शक्ति भी कमजोर है। बिजली नहीं होने से दोनों रोशनी के लिए झोंपड़ी में चिमनी जलाते थे। बीती रात चिमनी ऊपर गिरने से आग झोंपड़ी में फैल गई और दोनों की मौत हो गई। आग की भीषण लपटें देखकर चंपालाल की झोंपड़ी से दूर रहने वाले भाई व ग्रामीण दौडक़र मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक झोंपड़ी पूरी तरह जलकर गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों जले हुए शवों को हॉस्पीटल में रखवाया, जहां आज सुबह पोस्मार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।