उदयपुर, भाजपा से निष्काषन के बाद भारी प्रतिक्रियाओं के दौरान भारतीय जनता पार्टी उदयपुर के मीडिया प्रभारी द्वारा फेसबुक पर दिए गए बयान ’अपनी मां से भी गद्दारी कर सकते है ये अपना ईमान बेच चुके है’ से मानसिक दबाव के बाद निष्कासित धर्मेन्द्र सोनी ने सोमवार दोपहर पुलिस अधीक्षक की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शहर को परिवाद पेश किया जिसको उन्होंने तुरन्त भूपालपुरा थानाधिकारी को जांच के लिये भेज दिया।
धर्मेन्द्र सोनी ने परिवाद में बताया कि मेरी मां स्वयं जिसने मुझे जन्म दिया और दूसरी भारत माता मेरी मां है। अब जो चंचल अग्रवाल लिख रहे है तो मै किस मां को गद्दारी करके ईमान बेच रहा हूं यह सवाल मेरे साथी परिवारजन पूछ रहे है। अब मे व मेरा परिवार मानसिक रूप से त्रस्त है व परेशान है और मुझे इस बात को लेकर पुलिस की शरण में जाना पडा अब मुझे कानूली कार्यवाही चाहिए ताकि आज के बाद ऐसे पारिवारिक बयान नही दें।