उदयपुर। उदयपुर के १३ साल के बच्चों द्वारा बनाई गयी फिल्म “एडवेंचर ऑफ़ पलचिनगिरी” आज मकर सक्रांति के दिन यु ट्यूब पर रिलीज कर दी गयी। पहले ही दिन यु ट्यूब पर शाम तक ७०० लोगों से अधिक लोगों ने फिल्म को देख्।ली थी , जब की रविवार शाम तक ५००० हज़ार लोगों ने फिल्म को देखा और सराहा । शहरवासी फिल्म देख कर बच्चों के इस कारनामे से हैरान है। बड़े फिल्म डायरेक्टर की तरह और कुशल कलाकारों की तरह फिल्म में पल और चिन ने काम किया है। साथ ही पल चिन की माँ मंजू वर्धमान ने भी फिल्म में कुशल अभिनय किया है।
५१ मिनट की फिल्म ष् द एडवेंचर ऑफ़ पलछिन गिरीष् साइंस, टेक्नोलॉजी और बाहरी दुनिया के एलियन हमलों पर बनी हुई है। फिल्म में बच्चों द्वारा कमाल की ग्राफिक्स इफेक्ट का इस्तेमाल किया है। फिल्म देखने वालों ने आश्चर्य के साथ बताया की फिल्म देख कर लगता नहीं की यह फील १३ साल के बच्चों ने अपने घर में ही तय्यार की है। लोगों का कहना था कि इस तरह की ग्राफिक्स और इफेक्ट तो बड़े बेनर की फिल्मो में देखने को मिलते है जिसके लिए करोड़ों रुपया खर्च होता है।
पूरी फिल्म देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
फिल्म की कहानी में पल और चिन दो जुडवा भाई है, जो शरारत से भरपूर है। दोनों भाई अपनी अपनी कला में माहिर है। एक भाई का शोक पेंटिंग बनाना है तो एक भाई को टेक्नोलोजी से प्यार है, वह अपनी सुझबुझ से तरह तरह के गेजेट्स बनाता है और शरारत करता है। यह भाई दुनिया के बाहरी लोगों से बातचीत करने के लिए एक विशेष गेजेट का आविष्कार कर लेता है। इस गेजेट पर बाहरी दुनिया के एलियन के मेसेज आने लग जाते है। एलियन जो प्रथ्वी पर विकसित टेक्नोलोजी से कई आगे है, लेकिन उनकी यही टेक्नोलोजी अब उनकी दुश्मन बन गयी है। एलियन अपने गृह पर शांति के लिए प्रथ्वी पर रेडियोएक्टिव पदार्थाे को भेजना चाहते है जिसको अपनी सुझबुझ और समझदारी से दोनों भाई रोकते है।
यह फिल्म एक मेसेज भी देती है कि दिन ब दिन बढत जा रहे टेक्नोलोजी के उपकरण एक दिन प्रथ्वी के लिए बड़ा खतरा बन सकते है जिसके बारे में हमे अभी से सोचना चाहिए।
फिल्म में पल चिन के अलावा माँ मंजू वर्धमान और कुता टाइगर ने भी काम किया है। कई इफेक्ट तो इतने दमदार बने है कि देखते बनाता है। फिल्म की एडिटिंग और अभिनय भी बढ़िया किया है। शनिवार को रिलीज होने के एक घंटे में २०० से अधिक लोगों ने देख ली थी। जब कि शाम तक ७०० से अधिक लोगों ने फिल्म को देखा था। कई लोगों ने तो इसके स्पेशल इफेक्ट की क्लिप व्हात्सप्प पर भी वायरल करदी। कई लोगों के बधाई के सन्देश भी आने शुरू होगये। उदयपुर के मयक शर्मा जो मुंबई में रहते है और फ़िल्मी दुनिया से सम्बन्ध रखते है, कई प्रोडक्शन हाउस में काम कर चुके है उन्होंने फिल्म देख कर बताया कि दोनों बच्चों में बहुत संभावना है अगर यह बच्चे बिना ज्ञान और शिक्षा के इतना अच्छा काम कर सकते है तो सिखाने के बाद तो यह तहलका मचा देंगे।