उदयपुर। शहर के संम्पन्न धनाढ्य वर्ग के समूह का जाना माना क्लब “फिल्ड क्लब” के चुनाव २७ मार्च को होंगे। आज से नामांकन दाखिल करने की प्रर्किया शुरू हुई है। क्लब के सेक्रेटरी उपाध्क्ष और कोषाध्क्ष व् कार्यकारणी सदस्यों के चुनाव होने है।
चुनाव अधिकारी सीएम कच्छावा ने बताया कि फिल्ड क्लब के चुनाव २७ मार्च को होंगे जिसके लिए चुनाव प्रक्रिया मंगलवार से फ़ार्म जारी करने के साथ शुरू हो चुकी है। सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और कार्यकारणी सदस्यों के लिए नामांकन आज से जमा होना शुरू होगये है जो १९ मार्च तक जमा किये जाएगे। २० मार्च को शाम छह बजे तक फ़ार्म की जांच की जाएगी २१ को नाम वापसी के बाद अंतिम नामों की लिस्ट जारी की जायेगी। 27 मार्च को दोपहर 10 से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 27 को शाम 5.30 से होगी। चुनाव परिणाम रात्रि में प्राप्त होंगे। कच्छावा ने बताया की अभी तक सेक्रेटरी पद के लिए गुरप्रीत सोनी, मनीष नलवाया, आनंद गुप्ता, टीनू मण्डावत फ़ार्म ले जा चुके है । उपाध्यक्ष के लिए जसमीत पावा, कर्तव्य शुक्ला, राकेश चोरडिया, और सुरेश तथा कोषाध्क्ष के लिए दिनेश अग्रवाल, अनिश धिंग और अब्बास अमिन ने फ़ार्म लिया है। मैदान में कौन कौन है यह फ़ार्म जमा होने के बाद ही पता चलेगा। कच्छावा ने बताए की इन पदों के अलावा सात कार्यकारणी सदस्यों के चुनाव भी होंगे।
फिल्ड क्लब के चुनाव शुरू
Date: